England World Cup Semifinal Scenario: विश्व कप में उलटफेर का दौर जारी है, लेकिन एक टीम ऐसी है जो कि इस विश्व कप में एक नहीं बल्कि 2 बार उलटफेर का शिकार हो चुकी है और वो है मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड, जो अब तक खेले गए 5 में से 4 मुकाबले हार चुकी है और लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. गुरुवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भी इंग्लैंड को श्रीलंका ने 8 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 156 रनों पर ढेर हो गई. वहीं श्रीलंका ने इस टारगेट को 25.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रीलंका से मिली इस हार के बाद अब इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण पूरी तरह से बिगड़ गया है.
बता दें कि इंग्लैंड ने इस वर्ल्डकप में अपने अभियान की शुरुआत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले से की थी. जिसमें गत चैंपियन को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद बटलर एंड कंपनी ने वापसी करते हुए बांग्लादेश को अपने दूसरे मुकाबले में हरा दिया. लेकिन इसके बाद शुरू हुआ विश्व चैंपियन का लगातार हारने का सिलसिला, जोकि पिछले 3 मैचों से रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.
तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. जिसके बारे में ख़ुद इंग्लैंड ने भी कभी नहीं सोचा था. ऐसा उलटफेर कर अफगानिस्तान ने बाकी टीमों को भी अलर्ट मोड पर डाल दिया. अफगानिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार का गम बटलर एंड कंपनी भूला भी नहीं पाई थी कि दक्षिण अफ्रीका ने 229 रनों से हराकर 2019 की चैंपियन इंग्लैंड के खेमे में हलचल पैदा कर दी और अब श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हारकर एक बड़ा सवाल सबके मन में पैदा कर दिया है. सवाल ये है कि क्या यहां से भी इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है? तो आपको बता दें कि क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल यूंही नहीं कहा जाता. हो तो कुछ भी सकता है. साथ ही इंग्लैंड ने यहां से चमत्कारी खेल दिखाया तो सेमीफाइनल में पहुंच भी सकती है. लेकिन संभावनाएं बहुत कम हैं.
इंग्लैंड कैसे बना सकता है सेमीफाइनल में जगह?
वैसे तो अब इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना काफ़ी मुश्किल है. क्योंकि फिलहाल 5 में से 4 मैच हारकर इंग्लैंड 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है. अगर आने वाले 4 मैच इंग्लैंड की टीम जीत जाती है तो उसके 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हो जायेंगे. वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी टीम के लिए कम से कम 6 और ज्यादा से ज्यादा 7 मुकाबले जीतना ज़रूरी है. अब 10 अंकों के साथ-साथ इंग्लैंड के लिए उनका नेट रन रेट भी बेहतर होना ज़रूरी है.
विश्व कप में अब इंग्लैंड के बाकी बचे हुए मुकाबले कब और किसके साथ होंगे?
इंग्लैंड बनाम भारत, 29 अक्टूबर, लखनऊ
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 4 नवंबर, अहमदाबाद
इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स, 8 नवंबर, पुणे
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, 11 नवंबर, कोलकाता
सबसे बड़ा मुकाबला तो इंग्लैंड के लिए इसी रविवार को होने वाला है, जब उसका सामना टेबल टॉपर भारत से होगा. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से भी मुकाबला आसान तो बिलकुल नहीं रहने वाला है. ऐसे में अब इंग्लैंड को बाकी टीमों की हार, ख़ासकर ऑस्ट्रेलिया की हार पर ज़्यादा डिपेंड रहना पड़ेगा. वहीं 2015 के वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड के साथ ऐसा ही कुछ हुआ था जब टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं