विज्ञापन

दिल्ली कैपिटल्स को मिल गया अपना हेड कोच? इन 2 खिलाड़ियों के बीच चल रही है पोंटिंग की गद्दी के लिए जंग

Hemang Badani and Venugopal Rao, IPL 2025: खबरों की माने तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम को रिकी पोंटिंग का उत्तराधिकारी मिल गया है. बताया जा रहा है आगामी सीजन में हेमांग बदानी या वेणुगोपाल राव टीम के मुख्य कोच हो सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स को मिल गया अपना हेड कोच? इन 2 खिलाड़ियों के बीच चल रही है पोंटिंग की गद्दी के लिए जंग
दिल्ली कैपिटल्स की टीम

Hemang Badani and Venugopal Rao, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की टीम में रिकी पोंटिंग के हेड कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद से यह स्थान खाली है. फैंस की लगातार फ्रेंचाइजी के अगले ऐलान पर नजर टिकी हुई है. लोग यह जानने को बेहद उत्सुक हैं कि आखिर आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी को अपना मुख्य कोच बनाने वाली है. अगर आपका भी यही सवाल है तो इसका जवाब सामने आने लगा है. खबरों की माने तो फ्रेंचाइजी देश के दो पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर विचार कर रही है. ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं हेमांग बदानी और वेणुगोपाल राव हैं.

हेमांग बदानी का कोच बनना लगभग तय 

रिपोर्ट्स की माने तो हेमांग बदानी का आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स का हेड कोच बनना लगभग तय है. इसके अलावा कोच की रेस में वेणुगोपाल राव भी नाम शामिल है. हेमांग बदानी को अगर मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वेणुगोपाल राव टीम का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त हो सकते हैं. 

हेमांग बदानी और वेणुगोपाल राव के बीच है अच्छी तालमेल 

हेमांग बदानी और वेणुगोपाल राव के बीच अच्छी तालमेल है. दोनों खिलाड़ी एक साथ चेन्नई लीग में एमआरएफ के लिए एक साथ शिरकत कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी ने बाकी के सपोर्ट स्टाफ के लिए पूरी तरह से आजादी सौंप दी है. 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी बड़े नामों के बजाय देश के इन चुनिंदा खिलाड़ियों एक साथ आगे बढ़ना चाहती है. वेणुगोपाल राव तो दिल्ली की तरफ से आईपीएल में शिरकत भी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Dale Steyn: रिटेंशन से पहले डेल स्टेन ने दिया सनराइजर्स हैदराबाद को 440 बोल्ट का झटका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Team India: भारतीय क्रिकेट का वो कोहिनूर जिसके नाम दर्ज़ है टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे अनोखा रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स को मिल गया अपना हेड कोच? इन 2 खिलाड़ियों के बीच चल रही है पोंटिंग की गद्दी के लिए जंग
Rohit Sharma again flop Rohit Sharma dismissed for 2 in 16 balls Tim Southee India vs New Zealand ind vs nz
Next Article
Rohit Sharma: 5 इनिंग्स में केवल 1 बार दहाई का आंकड़ा छू पाए हैं रोहित शर्मा, इस बार साउथी ने किया क्लीन बोल्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com