
Hemang Badani and Venugopal Rao, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की टीम में रिकी पोंटिंग के हेड कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद से यह स्थान खाली है. फैंस की लगातार फ्रेंचाइजी के अगले ऐलान पर नजर टिकी हुई है. लोग यह जानने को बेहद उत्सुक हैं कि आखिर आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी को अपना मुख्य कोच बनाने वाली है. अगर आपका भी यही सवाल है तो इसका जवाब सामने आने लगा है. खबरों की माने तो फ्रेंचाइजी देश के दो पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर विचार कर रही है. ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं हेमांग बदानी और वेणुगोपाल राव हैं.
हेमांग बदानी का कोच बनना लगभग तय
रिपोर्ट्स की माने तो हेमांग बदानी का आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स का हेड कोच बनना लगभग तय है. इसके अलावा कोच की रेस में वेणुगोपाल राव भी नाम शामिल है. हेमांग बदानी को अगर मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वेणुगोपाल राव टीम का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त हो सकते हैं.
Remeber the name - #HemangBadani is the new head coach of #DelhiCapitals. #Munafpatel is the new bowling coach. Venugopal rao is the new director of cricket. So, it was decided by GMR group (co-owners of DC) to remove both Ponting & Ganguly from the setup. pic.twitter.com/jzds71PDKg
— Cinephile (@shiv_kmrn) October 16, 2024
हेमांग बदानी और वेणुगोपाल राव के बीच है अच्छी तालमेल
हेमांग बदानी और वेणुगोपाल राव के बीच अच्छी तालमेल है. दोनों खिलाड़ी एक साथ चेन्नई लीग में एमआरएफ के लिए एक साथ शिरकत कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी ने बाकी के सपोर्ट स्टाफ के लिए पूरी तरह से आजादी सौंप दी है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी बड़े नामों के बजाय देश के इन चुनिंदा खिलाड़ियों एक साथ आगे बढ़ना चाहती है. वेणुगोपाल राव तो दिल्ली की तरफ से आईपीएल में शिरकत भी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Dale Steyn: रिटेंशन से पहले डेल स्टेन ने दिया सनराइजर्स हैदराबाद को 440 बोल्ट का झटका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं