
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सचिन ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह स्वच्छ भारत अभियान के लिए क्या कर रहे हैं और दूसरे कई लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस दौरान सचिन ने प्रधानमंत्री से स्कूल और कॉलेजों में खेलों के विकास के लिए भी बात की।
उधर, सानिया मिर्जा भी प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बन गई हैं। सानिया अपनी बहन अनम मिर्जा और पिता इमरान मिर्जा के साथ इस अभियान से जुड़ गईं। उन्होंने खुद ही झाड़ू उठाकर अपने मुहल्ले की सफाई की। सानिया ने इस अभियान से जुड़ने के लिए शाहरुख खान, रितेश देशमुख, ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा और हैदराबादी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, स्क्वॉश स्टार दीपिका पल्लिकल और टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को भी अभियान से जुड़ने के लिए नोमिनेट नामांकित किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं