विज्ञापन

IND W vs PAK W: हरलीन देओल की 10 रेयर तस्वीर, पाकिस्तान के खिलाफ खेली यादगार पारी, कहलाती हैं 'ब्यूटी क्वीन'

Who is Harleen Deol: भारत की हरलीन देओल ने अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूटी, हरलीन देओल ने मैच में उस समय 46 रन की पारी खेली, जब भारत की बेहतरीन बैटर पवेलियन जा चुकी थी.

IND W vs PAK W: हरलीन देओल की 10 रेयर तस्वीर,  पाकिस्तान के खिलाफ खेली यादगार पारी, कहलाती हैं  'ब्यूटी क्वीन'
IND W vs PAK W, Harleen Deol
  • भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया, जिसमें क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की.
  • हरलीन देओल ने महत्वपूर्ण समय पर 65 गेंदों में 46 रन बनाए, जिससे भारत ने कुल 247 रन बनाए.
  • हरलीन देओल ने भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाए और ऋचा घोष की 35 रन की पारी भी अहम रही.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IND W vs PAK W, Harleen Deol:  महिला वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हरा दिया. भारत की जीत में क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. क्रांति ने 10 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, दीप्ति शर्मा ने 9 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए. स्नेह राणा ने 2 विकेट लिए. क्रांति गौड़ को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.  लेकिन इन खिलाड़ियों के अलावा भारत की हरलीन देओल ने अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूटी, हरलीन देओल ने मैच में उस समय 46 रन की पारी खेली, जब भारत की बेहतरीन बैटर पवेलियन जा चुकी थी.

Latest and Breaking News on NDTV

हरलीन देओल ने मैच में 65 गेंद का सामना किया और 46 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और एक छक्के, हरलीन की पारी के दम पर भारतीय महिला टीम 247 रन बना पाने में सफल रहीं. हरलीन देओल भारत की ओर से सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली क्रिकेटर रही. हालांकि ऋचा घोष ने 20 गेंद पर 35 रन बनाए जिसने मैच को बदलने का काम किया. ऋचा घोष और हरलीन देओल की पारी मैच में अहम रही. 

Latest and Breaking News on NDTV

कौन है हरलीन देओल

हरलीन देओल ने एक आक्रामक शीर्ष क्रम बल्लेबाज़ के रूप में अपनी पहचान बनाई है जो गेंद से भी योगदान दे सकती हैं.  घरेलू क्रिकेट में कुछ अच्छे सीज़न के बाद, उन्हें 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया और हरमनप्रीत कौर के चोटिल होने के कारण उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका मिला. हालांकि, उन्हें अपने अगले वनडे के लिए तीन साल और इंतज़ार करना पड़ा.  

Latest and Breaking News on NDTV

देओल ने महिला टी20 चैलेंज में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, जहां ट्रेलब्लेज़र्स के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी कर सुर्खियां बटोरीं.  उन्होंने 2019 में अपना टी20I डेब्यू भी किया.  लेकिन उनका इंटरनेशनल करियर में शुरुआत कोई खास नहीं रही थीं . उनकी शुरुआत मिश्रित परिणामों से भरे रहे, और उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर-नीचे किया जाता रहा. 

Latest and Breaking News on NDTV

2021 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर, देओल ने एक शानदार बाउंड्री कैच लेकर दर्शकों का ध्यान खींचा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने बाईं ओर दौड़कर लॉन्ग-ऑफ बाउंड्री पर ऊंची छलांग लगाई, संतुलन बिगड़ने पर गेंद को हवा में उछाला और बाउंड्री लाइन के बाहर गिर गईं, फिर वापस कूदीं और एक और डाइव लगाकर गेंद को पकड़ा और एमी जोन्स को आउट किया था. 

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद उन्हें लगातार टीम इंडिया में जगह मिलती रही और उन्होंने अपनी जगह तीसरे नंबर के तौर पर स्थापित करने में सफल हो गईं.  वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में अपना पहला शतक भी लगाया है. देओल को डब्ल्यूपीएल में गुजरात जायंट्स ने उनके आधार मूल्य 40 लाख रुपये में चुना था. 

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

Harleen Deol ने अबतक अपने करियर में 32 वनडे मैच में 975 रन बनाई हैं जिसमें उनके नाम एक शतक औऱ 4 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा महिला टी-20 में हरलीन देओल ने 26 मैच में 298 रन बनाए हैं , टी-20 इंटरनेशनल में हरलीन ने एक अर्धशतक जमाने में सफल रहीं हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि हरलीन देओल ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 48 रन बनाने में सफल रहीं थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com