विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2023

"जियो मेरे यार...", पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हारिस रऊफ को शादी के लिए दी बधाई, देखें Photo and Video

Haris Raufs wedding: पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Raufs) ने शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर रऊफ की शादी की तस्वीर वायरल है

"जियो मेरे यार...", पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हारिस रऊफ को शादी के लिए दी बधाई, देखें Photo and Video
Haris Raufs wedding

Haris Raufs wedding: पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Raufs) ने शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर रऊफ की शादी की तस्वीर वायरल है. बता दें कि रऊफ की शादी में पाकिस्तानी क्रिकेटर शिरकत नहीं कर पाए थे. ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने वीडियो शेयर कर रऊफ को शादी की बधाई दी है. हारिस रऊफ की शादी पर शाहिन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी मौजूद हैं. वीडियो में शाहीन कहते हैं, "हैरी, हम सबकी तरफ से आपको शादी मुबारक, जियो मेरे यार.."

दरअसल, हारिस का निकाह पिछले साल दिसंबर में ही हुआ था लेकिन लेकिन रुखसत (विदाई) नहीं हुई थी. हारिस अपनी वाइफ ज़ना मसूद (Muzna Masood Malik) को विदाई करके घर लाए हैं जहां रंगारंग कार्यक्रम किया गया. बता दें कि कार्यक्रम मंगलवार से ढोलकी और क़वाली प्रोग्राम से शुरू हुआ था. 

बता दें कि पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के दौरे पर जाकर टेस्ट मैच खेलने वाली है. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा. ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का कराची में ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है. 8 जुलाई को पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के लिए रवाना होने वाली है. 

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम 
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सौद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद।

--- ये भी पढ़ें ---

* Video: पोज मारते रह गए उस्मान ख्वाजा, मार्क वुड की गेंद ने काटा बवाल, ऐसे उखाड़ फेंका लेग स्टंप
* टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, लेकिन रिंकू सिंह ने दिलीप ट्रॉफी में मचाया गदर, ऐसी पारी खेल सेलेक्टर्स को दिया जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: