विज्ञापन

Hardik Pandya : पंड्या ने मचाया तहलका, एक साथ रोहित, धोनी और रैना का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Hardik Pandya vs Jasprit Bumrah: विश्व क्रिकेट में बाबर आजम ने भी 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है. डेविड व़ॉर्नर, और शाकिब अल हसन ने भी टी-20 इंटरनेशनल में 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. 

Hardik Pandya : पंड्या ने मचाया तहलका, एक साथ रोहित, धोनी और रैना का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, विश्व क्रिकेट को चौंकाया
Hardik Pandya record in T20I

Hardik Pandya vs Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच (IND vs BAN 3rd T20I) में भारत को 133 रनों से शानदार जीत मिली, भारत की जीत में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने धमाकेदार पारी खेलकर भारत के स्कोर को 297 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी. संजू ने 111 रन की पारी खेली तो वहीं, सूर्या ने 75 रन बनाए थे. इसके अलावा हार्दिक ने 47 रन बनाए थे. बता दें कि संजू को प्लेयर ऑफ द मैच और हार्दिक को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. हार्दिक को तीसरी बार टी-20 इंटरनेशनल में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला है. 

ऐसा कर हार्दिक ने रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है. बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 2 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने भी अबतक तीन बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है. 

वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिक़ॉर्ड भारत के किंग विराट कोहली के नाम है. विराट कोहली ने 7 बार यह कारनामा टी-20 इंटरनेशनल में किया है. वहीं, भारत के टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अबतक 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. 

ये भी पढ़ें-  Surya Kumar Yadav: सूर्या ने कप्तान के तौर पर रचा इतिहास, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली

बता दें कि विश्व क्रिकेट में बाबर आजम ने भी 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है. डेविड व़ॉर्नर, और शाकिब अल हसन ने भी टी-20 इंटरनेशनल में 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. (Most player-of-the-series awards)

धोनी और रैना से निकले आगे (Most Run in T20I For India)

इसके अलावा हार्दिक ने धोनी और सुरेश रैना को टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पछाड़ दिया है. हार्दिक ने अबतक 05 मैच की 82 पारियों में 1641 रन बनाए हैं. वहीं, धोनी ने टी-20 इंटरनेशनल में  85 पारियों में1617 रन  और सुरेश रैनाने 66 पारियों में1605 रन दर्ज हैं. 

मैच में भारत ने 297 रनों का स्कोर खड़ा किया जो टी-20 इंटरनेशनल में टेस्ट प्लेइंग देश के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टीम स्कोर है .वैसे, नेपाल ने साल 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 314/3  का स्कोर बनाया था. 

T20 में सबसे बड़ा स्कोर
314/3    नेपाल vs मंगोलिया, 27 सितंबर, 2023
297/6    भारत vsबांग्लादेश, अक्टूबर 12, 2024
287/3    सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, 15 अप्रैल 2024

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Pat Cummins, IND vs AUS: पैट कमिंस ने चौंकाया, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के विजेता टीम को लेकर कर दी भविष्यवाणी
Hardik Pandya : पंड्या ने मचाया तहलका, एक साथ रोहित, धोनी और रैना का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, विश्व क्रिकेट को चौंकाया
irfan pathan one line post for sanju samson century on x goes viral after team india t20i series win vs bangladesh suryakumar yadav hardik pandya mayank yadav
Next Article
IND vs BAN: इरफान पठान के एक लाइन का पोस्ट हुआ वायरल, भारत की सीरीज जीत पर इस खिलाड़ी की कर दी तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com