विज्ञापन

MI vs RCB: हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, टी-20 में ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने

Hardik Pandya record: आरसीबी के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या ने इतिहास रच दिया है. हार्दिक भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिनके नाम..

MI vs RCB: हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, टी-20 में ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने
Hardik Pandya record in T20:

Hardik Pandya record in T20: आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया. 10 साल के बाद वानखेड़े में आरसीबी ने मुंबई (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru, 20th Match) को आईपीएल में हराने में सफलता हासिल की. बता दें कि भले ही इस मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक ऐसा कमाल किया है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है. हार्दिक ने मैच में गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए तो वहीं, बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद पर 42 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में हार्दिक ने तीन चौके और 4 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. बता दें कि हार्दिक ने टी-20 में बतौर गेंदबाज 200 विकेट भी पूरा करने में सफलता हासिल की. 

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं, हार्दिक पंड्या टी-20 में भारत के इकलौते ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिनके नाम 200 विकेट और 5000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. ऐसा कारनामा करने वाले हार्दिक भारत के पहले क्रिकेटर हैं.  वहीं, ओवरऑल ऐसा कमाल टी-20 में करने वाले हार्दिक दुनिया के 12वें क्रिकेटर हैं. 

T20 में 5000 रन और 200 विकेट का डबल करने वाले क्रिकेटर (Cricketers with double of 5000 runs, 200 wickets in T20s) 

ड्वेन ब्रावो – 6970 रन और 631 विकेट
शाकिब अल हसन – 7438 रन और 492 विकेट
आंद्रे रसेल – 9018 रन और 470 विकेट
मोहम्मद नबी – 6135 रन और 369 विकेट
समित पटेल – 6673 रन और 352 विकेट
कीरोन पोलार्ड – 13537 रन और 326 विकेट
रवि बोपारा – 9486 रन और 291 विकेट
डैनियल क्रिश्चियन – 5848 रन और 281 विकेट
मोईन अली – 7140 रन और 375 विकेट
शेन वॉटसन – 8821 रन और 343 विकेट
मोहम्मद हफीज – 7946 रन और 202 विकेट
हार्दिक पांड्या – 5390 रन और 200 विकेट

बता दें कि इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटिदार ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और 32 गेंद पर 64 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी ओर विराट कोहली ने 42 गेंद पर 67 रन बनाए. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया, बाद में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकटे पर 209 रन ही बना सकी. Rajat Patidar
 को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: