Hardik Pandya Ind vs Sl: श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से मुंबई में शुरू होने वाली आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हरफनमौला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी करने की पूरी संभावना है. सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच पुणे (5 जनवरी) और राजकोट (7 जनवरी) में होगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंगूठे की चोट को ठीक होने में अभी और समय लग सकता है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि वह (रोहित) टी20 कप्तानी से हटेंगे या मामला फिलहाल के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में भारत के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से यह स्पष्ट हो गया है कि नई चयन समिति के कार्यभार संभालने के बाद बदलाव होगा. अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. साथ ही अटकलों के बावजूद इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि एपेक्स काउंसिल की बैठक में भारत की टी20 कप्तानी पर कोई चर्चा नहीं हुई.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ''यह मामला शीर्ष परिषद के एजेंडे में भी नहीं था और इस पर मंच पर चर्चा नहीं की गई थी. केवल चयन समिति ही कप्तानी पर फैसला ले सकती है. हालांकि, भारत की टी20 संरचना को पूरी तरह से नया रूप दिया जा सकता है और हरफनमौला हार्दिक, जिन्होंने गुजरात टाइटन्स के लिए अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है उनको एक आदर्श प्रतिस्थापन माना जाता है.
जबकि रोहित को अंगूठे की अव्यवस्था और नस में चोट लगी है. एक वर्ष में केवल छह T20I हैं जहाँ 50 ओवर के विश्व कप के कारण ODI को वरीयता मिलेगी और रोहित 2024 में T20 विश्व कप के लिए योजना में नहीं है. यह केवल अनिवार्य है कि वह T20I को तब तक छोड़ सकता है जब तक वह फैसला नहीं करता प्रारूप को पूरी तरह से छोड़ने पर. बीसीसीआई के पुराने पदाधिकारी, जो पदाधिकारी रह चुके हैं, के पास अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह के लिए एक सुझाव था.
"पहला T20I वानखेड़े में है, जो रोहित का घरेलू मैदान है. चयनकर्ता और BCCI सचिव (शाह) उन्हें विदाई T20 मैच क्यों नहीं देते हैं और नेतृत्व के बैटन में एक शानदार बदलाव होता है?" उन्होंने सुझाव दिया. हालांकि, एकदिवसीय मैचों के मामले में, हार्दिक की फिटनेस और वर्कलोड प्रबंधन को लम्बी जिम्मेदारी से पहले जांच की जाएगी.
ये भी पढ़े-
* Ind vs Ban 2nd Test: कब और कितने बजे से शुरु होगा मुकाबला, भारत में कहां देखें Live Telecast
* Ramiz Raja की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से छुट्टी तय: रिपोर्ट
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं