विज्ञापन

क्या इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप में गेम चेंजर साबित होंगे हार्दिक पंड्या? एक नजर में पढ़ें उनके सभी रिकॉर्ड

Hardik Pandya T20 World Cup Stats: हार्दिक पंड्या का टी20 वर्ल्ड कप में सफर अबतक काफी सराहनीय रहा है. एक नजर में यहां पढ़ें उनका टी20 करियर.

क्या इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप में गेम चेंजर साबित होंगे हार्दिक पंड्या? एक नजर में पढ़ें उनके सभी रिकॉर्ड
Hardik Pandya

Hardik Pandya T20 World Cup Stats: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज आज (1 जून) से हो रहा है. वैसे तो टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को है, लेकिन 1 जून से ही वह प्रैक्टिस मैच के तहत मैदान में उतरेगी. मैच के दौरान सभी की नजर टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के ऊपर टिकी रहगी. इसमें कोई शक नहीं है कि वह एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं, लेकिन मौजूदा समय में उनका फॉर्म थोड़ा डगमगाया हुआ है. 

आईपीएल में उन्हें लगातार रन बनाने के लिए जूझते हुए देखा गया था. यही नहीं गेंदबाजी में भी वहा स्ट्रगल कर रहे थे. वहीं उनके निजी जीवन में भी काफी उतार चढ़ाव चल रहा है. ऐसे में क्या वह भारतीय टीम के लिए एक बार फिर गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. यह एक बड़ा सवाल है. टूर्नामेंट के आगाज से पहले बात करें उनके टी20 करियर के बारे में तो वो कुछ इस प्रकार है- 

टी20 फॉर्मेट में हार्दिक का बल्लेबाजी प्रदर्शन

हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 92 टी20 मुकाबलों में शिरकत कर चुके हैं. इस बीच उनके बल्ले से 71 पारियों में 25.43 की औसत से 1348 रन निकले हैं. यहां उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज है. टी20 फॉर्मेट में हार्दिक का स्ट्राइक रेट 139.83 का है.

पंड्या भारतीय टीम की तरफ अबतक 61 मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उनके प्रदर्शन के बारे में बात करें तो यहां उन्होंने 43 पारियों में 28.44 की औसत से 825 रन बनाए हैं. यहां उनका स्ट्राइक रेट 150.27 का रहा है.

हार्दिक के लिए टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी के लिहाज से सबसे सर्वश्रेष्ठ साल 2022 रहा है. इस साल उन्होंने 27 मैच खेलते हुए 25 पारियों में 33.72 की औसत से 607 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145.91 का रहा था.

टी20 फॉर्मेट में हार्दिक का गेंदबाजी प्रदर्शन

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने 92 मैच की 81 पारियों में 26.71 की औसत से 73 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन खर्च कर 4 विकेट रहा है.

जीत वाले मुकाबलों में वह 61 मैच खेलते हुए 20.26 की औसत से 61 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं. टी20 फॉर्मेट में गेंदबाजी के लिहाज से पंड्या का सर्वश्रेष्ठ साल 2016 और 2022 रहा. 2016  में उन्होंने 16 मैच खेलते हुए 15 सफलता प्राप्त की, जबकि 2022 में 27 मैच खेलते हुए 20 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन? 

टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या अबतक कुल 16 मैच खेलने में कामयाब हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 10 पारियों में 23.66 की औसत से 213 रन निकले हैं. यहां उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है. 

पंड्या टी20 वर्ल्ड कप में 10 मैच जितने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. यहां उनके बल्ले से 5 पारियों में 28.25 की औसत से 113 रन निकले हैं.

वहीं बात करें टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत करते हुए हार्दिक पंड्या के गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने 16 मैच खेलते हुए 13 विकेट चटकाए हैं. जितने वाली टीम का हिस्सा रहते हुए उन्होंने 10 मैच में 12 सफलता प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें- 'ब्लैक' जर्सी से दूर हुई न्यूजीलैंड की टीम! नए ड्रेस को देख फैंस भी खुश


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
India Playing 11 vs BAN: पहले टेस्ट के लिए भारतीय इलेवन का ऐलान, पूर्व भारतीय दिग्गज ने चुने संभावित 11
क्या इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप में गेम चेंजर साबित होंगे हार्दिक पंड्या? एक नजर में पढ़ें उनके सभी रिकॉर्ड
KL Rahul on ODI World Cup 2023 regret about this says could have added 40 more runs to
Next Article
KL Rahul: "वर्ल्ड कप फाइनल मे यदि मैं...", केएल राहुल को है इस बात का मलाल? 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com