केंटरबरी:
भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने राष्ट्रीय टीम में वापसी का जश्न एसेक्स के लिए केंट के खिलाफ 35 रन पर तीन विकेट चटकाकर मनाया, जिससे काउंटी चैंपियनशिप में उनकी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।
मौजूदा काउंटी सत्र में यह हरभजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हरभजन के अलावा मारिस चैम्बर्स ने 31 रन देकर चार, जबकि ग्राहम नेपियर ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिससे केंट की टीम दूसरी पारी में 101 रन पर सिमट गई।
एसेक्स ने बाद में यह मैच सात विकेट से जीत लिया। टीम को जीत के लिए 55 रन की दरकार थी और उसने इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मौजूदा काउंटी सत्र में यह हरभजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हरभजन के अलावा मारिस चैम्बर्स ने 31 रन देकर चार, जबकि ग्राहम नेपियर ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिससे केंट की टीम दूसरी पारी में 101 रन पर सिमट गई।
एसेक्स ने बाद में यह मैच सात विकेट से जीत लिया। टीम को जीत के लिए 55 रन की दरकार थी और उसने इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं