GT vs RR Qualifier 1: आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, Qualifier 1) से होगा. दोनों ही टीमों ने लीग मैचों में शानदार परफॉर्मेंस किया है. ऐसे में कोलकाता के ईडन गॉर्डन में होने वाला यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. इस बार हार्दिक अपनी कप्तानी से कमाल करने में सफल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर संजू ने भी बतौर कप्तान काफी प्रभावित किया है. ऐसे में आजके मैच में किसकी कप्तानी में ज्याजा चतुराई दिखाई देगी, यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.इसके अलावा आजके मैच में कई सारे रिकॉर्ड भी बन सकते हैं. IPL 2022: ये हैं टॉप 5 खिलाड़ी, जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाकर लूटी महफिल
युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का मौका
इस सीजन में राजस्थान के स्पिनर चहल (Yuzvedra Chahal) ने अबतक 14 मैच में 26 विकेट लिए हैं. आज चहल के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा. बता दें कि यदि चहल 1 विकेट लेने में सफल रहे तो आईपीएल के एक सीजन में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन जाएंगे. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर इमरान ताहिर हैं. इमरान ने 2019 के आईपीएल सीजन में 26 विकेट लिए थे.
सुरेश रैना भड़के, धवन को भारतीय टीम में जगह ने मिलने पर बोले- 'जब कार्तिक को मौका तो..'
संजू सैमसन के साथ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका
राजस्थान के कप्तान सैमसन (Sanju Samson) यदि 43 रन बना पाने में सफल रहे तो वो आईपीएल में राजस्थान की ओर से 3000 रन टी-20 क्रिकेट में बनानें वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे. राजस्थान के लिए 3000 टी-20 रन रहाणे बना चुके हैं.
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब
आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने के करीब शमी
गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के पास भी एक खास रिकॉर्ड पूरा करने का मौका होगा. शमी आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ 3 विकेट की दूरी पर है. यदि आजके मैच में शमी 3 विकेट लेने में सफल रहे तो वो अपने आईपीएल करियर में 100 विकेट पूरा कर लेंगे.
अश्विन पूरा कर सकते हैं 1000 रन
टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरा करने से अश्विन (Ashwin) केवल 22 रन दूर हैं. आज यदि बल्ले से अश्विन 22 रन बना लेते हैं तो टी-20 में 1000 रन पूरा कर लेंगे.
जोस बटलर हासिल कर सकते हैं टी-20 में यह खास मुकाम
टी-20 क्रिकेट में बटलर (Jos Buttler) 8000 रन पूरा करने से सिर्फ 36 रन की दूरी पर है. उम्मीद है कि आज के मैच में वो इस कारनामें को पूरा कर लेंगे.
अनजान गेंदबाज ने डाली ऐसी खतरनाक स्विंग गेंद जिसने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया- Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं