IPL 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस सीजन कुल 70 मैच खेले हैं. क्रिकेट फैन्स का इस दौरान खूब मनोरंजन हुआ है. इस बार के आईपीएल में जहां कुछ नए क्रिकेटरों ने कमाल दिखाकर भविष्य के लिए उम्मीदें जगाई तो वहीं कुछ पुराने क्रिकेटरों ने अपना जलवा दिखाकर खुद की क्रिकेट वर्ल्ड में वापसी का ऐलान किया है. ऐसे में जानते हैं ऐसे 5 पुराने भारतीय क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने अपने खेल से फिर से फैन्स का विश्वास जीतने में सफल रहे.
सुरेश रैना भड़के, धवन को भारतीय टीम में जगह ने मिलने पर बोले- 'जब कार्तिक को मौका तो..'
कुलदीप यादव
इस सीजन भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे बड़ी राहत की बात रही कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का कमाल का परफॉर्मेंस करना. पिछले कुछ समय से कुलदीप का परफॉर्मेंस काफी गिरा था, ऐसा माना भी जाने लगा था कि अब कुलदीप और चहल की जोड़ी को एक साथ खेलते हुए हम नहीं देख पाएंगे, लेकिन इस सीजन में कुलदीप ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और टीम इंडिया में भी शामिल हो गए. कुलदीप ने 14 मैच में 21 विकेट लिए. कुलदीप फिर से उसी रंग में रंगे आए जिसके लिए वो जाने जाते हैं. अब उम्मीद की जानी चाहिए कि वो अपने इस रिदम को आगे भी बनाए रखेंगे.
It's been a season of highs and lows, but we always aimed to do our best. Thank you everyone for your support @KKRiders pic.twitter.com/sTehAr8Tnv
— Umesh Yaadav (@y_umesh) May 19, 2022
उमेश यादव
इस सीजन उमेश यादव (Umesh yadav) ने भङी कमाल की वापसी की है. उमेश को छोटे फॉर्मेट से बिल्किल दरकिनार कर दिया गया था. लेकिन इस सीजन उमेश ने शानदार गेंदबाजी की और 12 मैच में 16 विकेट लेने में सफल रहे. आईपीएल 2022 के आगाज से पहले उमेश को लेकर किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि यह गेंदबाज इस बार अपने खेल से फैन्स का दिल जीत लेगा, लेकिन उमेश ने खुद पर विश्वास करते हुए कमाल किया. अब उमेश यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी खुद के चुने जाने को लेकर अपनी दावेदारी चयनकर्ताओं के सामने पेश कर दी है.
It's been a season of highs and lows, but we always aimed to do our best. Thank you everyone for your support @KKRiders pic.twitter.com/sTehAr8Tnv
— Umesh Yaadav (@y_umesh) May 19, 2022
दिनेश कार्तिक
कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस सीजन आईपीएल में ऐसा धमाल मचाया कि 3 साल बाद फिर से टीम इंडिया में वापसी करने में सफल रहे. आरसीबी की ओर से खेल रहे कार्तिक ने फिनिशर की भूमिका में खुद को ढालने में सफल रहे. उन्होंने 14 मैच में 287 रन बनाए लेकिन सबसे हैरानी की बात ये रही कि कार्तिक ने आरसीबी के लिए कई मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाकर टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. यही वजह रही कि चयनकर्ताओं उन्हें फिर से टीम इंडिया में शामिल किया. दिनेश साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि उनका चयन अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में किया जा सकता है.
Fighting together, winning together pic.twitter.com/wjRP8v0nHX
— Deepak Hooda (@HoodaOnFire) April 29, 2022
दीपक हूडा
लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से इस बार दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने अपने परफॉर्मेंस को अगले स्तर पर ले जाने में सफल रहे हैं. इस सीजन उन्होंने अबतक 14 मैच में 406 रन बनाए. हूडा ने दिखाया कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं. लखनऊ के प्लेऑफ में पहुंचने में हूडा का योगदान भी काफी अहम रहा है. हूडा के परफॉर्मेंस को देखकर ही उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका मिला है.
Smile if you've finished the game off for #SRH with a 6⃣ in the last 3 games.@AidzMarkram @tripathirahul52#OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/8u2cJKlloQ
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 25, 2022
अनजान गेंदबाज ने डाली ऐसी खतरनाक स्विंग गेंद जिसने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया- Video
राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) भी ऐसे क्रिकेटर रहे जिन्होंने इस आईपीएल में अपने खेल से छाप छोड़ी. इस सीजन उन्होंने 14 मैच में 413 रन बनाए. इस खास परफॉर्मेंस के बाद भी वो बैडलक रहे कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में जगह नहीं मिली लेकिन उन्होंने अपना काबिलियत से फैन्स और क्रिकेट पंडित को दीवाना जरूर बनाया. वैसे, राहुल को निराश होने की जरूरत नहीं है, उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से वह छाप छोड़ दी है जिसकी तलाश चयनकर्ताओं को होती है. उम्मीद की जानी चाहिए कि 'उनका भी टाइम आएगा.'
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं