विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2022

IPL 2022, GT vs SRH: आज गुजरात की भिड़ंत हैदराबाद से, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक एक बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान जीटी की टीम को पांच गेंद शेष रहते आठ विकेट से शिकस्त खानी पड़ी थी.

IPL 2022, GT vs SRH: आज गुजरात की भिड़ंत हैदराबाद से, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI
गुजरात टाइटंस की टीम
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 40वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब गुजरात की टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी इच्छा होगी कि वह हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर एक बार फिर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल करे. फिलहाल जीटी की टीम अपने सात मुकाबलों में छह जीत और एक हार के बाद 12 अंक (+0.396) अंक लेकर दूसरे स्थान पर स्थित है. वहीं एसआरएच की टीम अपने सात मुकाबलों के बाद पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक (+0.691) अंक लेकर तीसरे स्थान पर स्थित है. 

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद हेड-टू हेड रिकॉर्ड:

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक एक बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान जीटी की टीम को पांच गेंद शेष रहते आठ विकेट से शिकस्त खानी पड़ी थी. दरअसल इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. विपक्षी टीम द्वारा मिले इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए जीटी की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं जीटी द्वारा मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरच की टीम ने इसे 19.1 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए कप्तान विलियमसन ने 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. 

रियान पराग की कुटाई से तमतमाए हर्षल पटेल, रास्ता रोककर किया झगड़ा, देखें Video

दोनों टीमों के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X फैक्टर':

शुरूआती कुछ मुकाबलों में विफल होने के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ी लय में आ गए हैं. गुजरात की टीम को जहां सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, कप्तान हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर और राशिद खान से बल्लेबाजी में आस रहेगी. वहीं हैदराबाद की टीम को अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन से फिर एक उम्दा पारी की दरकार रहेगी. 

पिच रिपोर्ट:  

आज का मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के मुफीद रही है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 क्रिकेट में यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 192 रन रहा है. जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीमों का औसत स्कोर 184 रन है. इस पिच पर आखिरी मुकाबला लखनऊ और मुंबई के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में मुंबई की टीम 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 132 रन ही बना सकी थी. ऐसे में आज के मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का निर्णय ले सकती है. हाल के कुछ मुकाबलों में देखा गया है कि टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने वाली टीमों का दाव उल्टा साबित हुआ है.

IPL 2022 Points Table Update: RR ने पहले स्थान पर फिर से जमाया कब्जा, पढ़ें अन्य टीमों की क्या है स्थिति

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, राशिद खान, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन.

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्को जानसेन, जे सुचित, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com