GT vs CSK, Qualifier 1: गुजरात के युवा पेसर ने फेंकी "महंगी नो-बॉल", सोशल मीडिया पर आयी फनी मीम्स की बाढ़

GT vs CSK, Qualifier 1: जब किसी बड़े मैच में किसी भी खिलाड़ी से ऐसी गलती होती है, तो जाहिर है कि सोशल मीडिया तो खिंचायी करेगा ही.

GT vs CSK, Qualifier 1: गुजरात के युवा पेसर ने फेंकी

GT vs CSK, Qualifier 1: शुभमन गिल का जश्न अधूरा रह गया

खास बातें

  • बहुत ही खराब दर्शन !!
  • महंगी बॉल, गायकवाड़ ने खोली पोल!
  • पूरे 58 रन महंगी साबित हुए बॉल, पर गुंजाइस बाकी है..!
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में मंगलवार को क्वालीफायर-1 (Qualifier-1) का परिणाम कुछ भी भी रहे, एक बात साफ है कि युवा पेसर दर्शन नारकंडे (Darsahn Narkande) को फेंकी महंगी नो-बॉल का मलाल लंबे समय तक रहेगा. एक तो जारी सीजन में जैसे-तैसे मैनेजमेंट की कृपा हुयी कि पहला मैच खेलने को मिला, लेकिन नो-बॉल ने सारे आनंद पर पानी फेर दिया. दरअसल पारी के फेंके दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर दर्शन ने गायकवाड़ को चलता कर दिया, लेकिन यह नो-बॉल रही. नतीजा यह रहा कि इस समय दो रन पर खेल रहे गायकवाड़ 60 रन बना गए. और टी-20 फौरमेट में यह नो-बॉल 58 रन महंगी रही, जो कितनी महंगी रहेगी, यह के बाद ही पता चलेगा बहरहाल, सोशल मीडिया को इस नो-बॉल ने मौका दे दिया. और मौके की तलाश में बैठे रचनात्मक कलाकार मौका...मौका कर बैठे! और इनकी रचनात्मकता का प्रदर्शन फनी मीम्स के जरिए देखने को मिला. और मीम्स देखिए और आनंद लीजिए.

SPECIAL STORIES:

 चेन्नई का यह खिलाड़ी साबित हो सकता है टर्निंग प्वाइंट, इस स्पेशल पहलू को बना लिया यूएसपी


सीजन में जैसे-तैसे मौका मिला, गुजरात युवा पेसर ने कर दी बड़ी गलती, कहीं चुकानी न पड़ जाए कीमत

यह मीम्स थोड़ा गूढ़ सा है !!

गायकवाड़ की मनोदशा ऐसी ही रही कैच छूटने पर !

अंदाजा तो नारकंडे को अच्छा-खासा हो रहा होगा

गायकवाड़ ने तो मौका पूरी तरह भुनाया

कप्तान कह सकता है ऐसा

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी का ऐसा बयान, फैंस भी सुनकर हो जायेंगे हैरान, 'हम Playoff में...'
* GT vs CSK; IPL Qualifier 1: 'गुरु और चेले' में होगी की जंग, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com