विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

VIDEO: जब चलती कार पर भड़भड़ा कर गिरने लगे बड़े-बड़े पत्थर, चार लोग थे गाड़ी में सवार

सुबह करीब 7 बजकर 20 मिनट से शुरू हुई 40 मिनट की भारी बारिश के कारण शिमला शहर में जगह-जगह नालियां जाम हो गईं और सड़कों पर कचरा फैल गया. सोलन और मंडी जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई.

VIDEO: जब चलती कार पर भड़भड़ा कर गिरने लगे बड़े-बड़े पत्थर, चार लोग थे गाड़ी में सवार
शिमला:

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों अलग-अलग स्थानों पर हो रही बारिश और भूस्खलन से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार को सिरमौर जिले के पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे पर भारी भूस्खलन हुआ. यहां चलती कार पर कई बड़े-बड़े   पत्थर गिरने लगे. कार में सवार 4 लोगों ने मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' और तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान के लिए ‘यलो अलर्ट' जारी किया है. शिमला में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के बाद ओलावृष्टि हुई, जिससे स्कूली बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

सुबह करीब 7 बजकर 20 मिनट से शुरू हुई 40 मिनट की भारी बारिश के कारण शिमला शहर में जगह-जगह नालियां जाम हो गईं और सड़कों पर कचरा फैल गया. सोलन और मंडी जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार शाम से राजगढ़ में 70 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि घाघस में 47 मिलीमीटर, जुब्बड़हट्टी में 46.1 मिलीमीटर, कसौली में 40 मिलीमीटर, बलद्वाड़ा में 37 मिलीमीटर, धरमपुर में 32.4 मिलीमीटर, नेरी में 30.5 मिलीमीटर और स्लेपर में 30.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग के अनुसार, मुरारी देवी में 29.6 मिलीमीटर बारिश हुई, बग्गी में 29.3 मिलीमीटर, शिमला में 27.6 मिलीमीटर, सुंदरनगर में 23.8 मिलीमीटर, नादौन में 21.5 मिलीमीटर, देहरा गोपीपुर में 18.3 मिलीमीटर और बिलासपुर में 10.8 मिलीमीटर बारिश हुई.

मौसम विभाग ने बताया कि बिलासपुर, सेऊबाग, बजौरा, कुकुमसेरी और बर्थिन में 39 से 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. विभाग ने शनिवार और रविवार को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी करने के साथ ही आंधी, बिजली चमकने के लिए 'यलो अलर्ट' भी जारी किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com