विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2016

टीम इंडिया के लिए मेरे पास कुछ प्लान हैं, नई जिम्मेदारी के लिए तैयार : अनिल कुंबले

टीम इंडिया के लिए मेरे पास कुछ प्लान हैं, नई जिम्मेदारी के लिए तैयार : अनिल कुंबले
अनिल कुंबले ने कहा कि कोचिंग के लिए उन्हें परिवार का पूरा समर्थन हासिल है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: लेग स्पिनर और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को एक साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किए जाने के साथ ही इस पद को लेकर लंबे समय से चल रहीं अटकलों पर भी विराम लग गया। 45 वर्षीय कुंबले को पूर्व टीम निदेशक रवि शास्त्री, ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और स्टुअर्ट लॉ पर तरजीह दी गई। कोच नियुक्त किए जाने के बाद अनिल कुंबले ने जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को शुक्रिया कहा, वहीं इसे एक सम्मान की बात और बड़ी जिम्मेदारी बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस चुनौती के लिए तैयार हैं। अब कुंबले को अगले महीने भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे से ही नई जिम्मेदारी संभालनी होगी।

'पूरी तरह तैयार'
कोच बनाए जाने के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कुंबले ने कहा कि उनके पास टीम के लिए कुछ प्लान हैं। उन्होंने कहा, "मैं कोच बनाए जाने पर बीसीसीआई को धन्यवाद देता हूं। मैं इस पद के लिए पूरी तरह तैयार हूं। टीम को लेकर मेरे पास कुछ प्लान हैं।"

परिवार का साथ
कुंबले ने कहा, "मैं यह जिम्मेदारी मिलने से सम्मानित महूसस कर रहा हूं। मैं मानता हूं कि अब समय आ गया है कि मैं अपने देश को वापस कुछ दूं। मैंने इस मामले में अपने परिवार से भी बात की है। लगातार सफर करना आसान नहीं होता। मेरा परिवार इसमें मेरे साथ है।"

कोच पीछे, खिलाड़ी रहेंगे आगे
कुंबले ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच के रूप में उन्हें अपनी भूमिका पीछे से निभानी होगी क्योंकि वे खिलाड़ी होंगे जो आगे रहेंगे। कुंबले ने बीसीसीआई की आधिकारिक घोषणा के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं हमेशा किसी भी चुनौती के लिये तैयार रहा हूं। कोच को अपनी भूमिका पीछे से निभानी होती है और वे खिलाड़ी हैं जो आगे रहेंगे। मैं इस भूमिका के लिये तैयार हूं।’’

सचिन, लक्ष्मण, गांगुली और राहुल के साथ काम करने को उत्साहित
कोच का चयन सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति की सिफारिश पर किया गया। कुंबले ने कहा, ‘‘यह भारतीय क्रिकेट के लिये बहुत अच्छा समय है। मैं सौरव, सचिन, वीवीएस और राहुल (द्रविड़) के साथ लंबे समय तक खेला हूं। राहुल जूनियर टीम से जुड़े हैं। हम पांचों के बीच मैदान के अंदर और बाहर बहुत अच्छे रिश्ते रहे हैं। मैं उनके साथ फिर से काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’’ 

हितों के टकराव पर हो गई है बातचीत
कुंबले इस समय कर्नाटक क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। ऐसे में हितों के टकराव पर कुंबले ने कहा कि इस मामले में बीसीसीआई और उनके बीच बातचीत हो चुकी है।

कुंबले ने कहा, "हमने इस मामले में पहले ही बात कर ली है। मेरे आधिकारिक तौर पर कोच की जिम्मेदारी लेने से पहले इसको लेकर जो जरूरी होगा वह किया जाएगा।"

पारदर्शी रही प्रक्रिया : बीसीसीआई अध्यक्ष
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को धर्मशाला में कुंबले को टीम का मुख्य कोच बनाए जाने के बाद कहा कि में कहा, ‘‘बीसीसीआई बहुत पारदर्शी है। हमने मानक तय किये थे। इसके लिये क्रिकेट सलाहकार समिति भी थी। वे पूरी प्रक्रिया से गुजरे, साक्षात्कार लिये और कुछ नामों की सिफारिश की। विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा के बाद हमने अगले एक साल के लिये अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त करने का फैसला किया।’’

सर्वश्रेष्ठ को चुना
उन्होंने कहा, ‘‘यह भारतीय या विदेशी से जुड़ा मसला नहीं है यह इस पद के लिये सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति से जुड़ा है। मेरा मानना है कि हमने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सेवाएं ली हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट की सेवा की। ऐसी कोई सीमा नहीं थी कि हमें केवल भारतीय कोच ही चाहिए। हम भारतीय टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को चाहते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कुंबले, टीम इंडिया हेड कोच, टीम इंडिया क्रिकेट कोच, अनुराग ठाकुर, Anil Thakur, Team India Head Coach, Team India Cricket Coach, Anurag Thakur