विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

गोवा क्रिकेट संघ के अध्‍यक्ष, सचिव और कोषाध्‍यक्ष धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार

गोवा क्रिकेट संघ के अध्‍यक्ष, सचिव और कोषाध्‍यक्ष धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
पणजी: गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) के अध्यक्ष चेतन देसाई, सचिव विनोद फड़के और कोषाध्यक्ष अकबर मुल्ला को मंगलवार को पुलिस ने संस्था के तीन करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया। गोवा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के इंस्पेक्टर शिवराम वैंगंकर ने कहा कि इन तीनों को शाम को पूछताछ के लिये बुलाया गया। उसके बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ईओडब्ल्यू ने इन तीनों के खिलाफ तीन जून को 3.13 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। उल्‍लेखनीय है कि जीसीए के आजीवन सदस्य विलास देसाई ने चेतन देसाई और दो अन्य पर जाली हस्ताक्षर करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि इन्होंने संघ की धनराशि बेईमानी से निकालने के लिये बैंक खाते खोले।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा क्रिकेट संघ, जीसीए, चेतन देसाई, विलास देसाई, Goa Cricket Association, GCA, Chetan Desai, Vilas Desai