विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2017

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को बॉलिंग करते देखना चाहते हैं महान तेज गेंदबाज ग्‍लेन मैक्‍ग्रा

विश्‍व क्रिकेट के सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजों में से एक ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍ग्रा का सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान पर रोमांचक मुकाबला हो चुका है.

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को बॉलिंग करते देखना चाहते हैं महान तेज गेंदबाज ग्‍लेन मैक्‍ग्रा
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं (फाइल फोटो)
मुंबई: विश्‍व क्रिकेट के सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजों में से एक रहे ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍ग्रा का मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान पर रोमांचक मुकाबला हुआ है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद मैक्‍ग्रा एमआरएफ पेस फाउंडेशन के साथ जुड़े हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अब इस सचिन बेटे अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी करते हुए देखने की इच्छा जताई है. गौरतलब है कि अर्जुन बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. मैक्‍ग्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सचिन का बेटा? वह अब कितने साल (17) का है, मेरे बेटे की उम्र के बराबर. मैंने अब तक उसे गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा है और उसे देखने को लेकर उत्सुक हूं, उसे ठीक प्रदर्शन करना चाहिए. जब एमआरएफ (पेस अकादमी) शुरू हुई थी तो इससे सबसे पहले जुड़ने वाले लोगों में सचिन शामिल था.’

वर्ल्‍डकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे मैक्‍ग्रा ने कहा, ‘सचिन तेज गेंदबाज बनना चाहता था. क्या उसका बेटा सचिन से लंबा है (संवाददाताओं ने कहां, हां), तो इससे उसे मदद मिलेगी. लेकिन यह देखकर अच्छा लगा और उन्हें खेल से प्यार है. सचिन हमेशा तेज गेंदबाज बनना चाहता था.’

यह भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन का बेहतरीन यॉर्कर, चोटिल हुए इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज बेयरस्‍टॉ
'सचिन ए बिलियन ड्रीम्‍स' के प्रीमियर पर अर्जुन और बेटी सारा पर टिकी सबकी निगाहें...


वीडियो : बेटे अर्जुन को लेकर यह बोले थे सचिन तेंदुलकर



गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर ने हाल में उस समय सुर्खियां बटोरी थी जब वह इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल से पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नेट गेंदबाज बने थे. भारत ने यह मैच नौ रन से गंवा दिया था. अर्जुन को इस दौरान नेट में वेदा कृष्णमूर्ति को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था. (एजेंसी से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com