
Glenn Maxwell pick their TOP 5 current players: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने मौजूदा समय के बेस्ट क्रिकेट का चुनाव किया है, जिसमें उन्होंने पहले नंबर पर स्टीव स्मिथ को जगह दी है. फोक्स क्रिकेट के यू-ट्यूब चैनल पर मैक्सवेल ने इस बारे में अपनी राय साझा की है. मैक्सवेल ने स्मिथ को बेस्ट क्रिकेट बताया और कहा कि वह पिच कंडीशन को भांपकर बल्लेबाजी करने में सक्षम बल्लेबाज हैं. हर परिस्थिति में वो बल्लेबाजी कर सकते हैं. बैटिंग विकेट पर उनको आउट करना मुश्किल हो सकता है. उसकी सबसे बड़ी खासियत लगातार रन बनाना है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर मैक्सवेल ने पाकिस्तान के बाबर आजम का (Babar Azam) नाम किया है. बाबर को लेकर मैक्सवेल ने कहा कि वह क्लास बल्लेबाज है और वह हर जगह रन बनाता है. उसकी बल्लेबाजी बेहद ही शानदार और आकर्षक है.
तीसरे नंबर पर मैक्सवेल ने जॉनी बेयरस्टो को जगह दी है. बेयरस्टो को लेकर मैक्सवेल ने कहा कि, हाल के समय में बेयरस्टो कमाल के रहे हैं. मेरे लिए वो नबर 3 पर रहेंगे. चौथे नंबर पर मैक्सवेल की पसंद बेन स्टोक्स बने हैं. स्टोक्स के ऑलराउंड परफॉर्मंस को देखते हुए मैक्सवेल ने स्टोक्स को अपने पसंद के टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है. इसके अलावा मैक्सवेल ने कैमरून ग्रीन को भी अपने टॉप 5 लिस्ट में रखा है.
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिंच, नाथन लियोन और स्टीव स्मिथ ने भी अपने पंसद के टॉप प्लेयर के नाम की घोषणा की है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जहां पैट कमिंस को बेस्ट गेंदबाज माना है तो वहीं बेस्ट गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह को भी जगह दी है.
भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 2 बड़े दिग्गज को बाहर कर चौंकाया
स्पोर्ट्स के जुड़ी हर एक खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV SPORTS HINDI यू-ट्यूब चैनल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं