Glenn Maxwell Explosive Batting: वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का रोमांच शुरू हो गया है. सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन (गाबा) में खेला गया. जहां मेजबान टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का विस्फोट देखने को मिला. उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंदों का सामना किया. इस बीच मैदान के चारो तरफ शॉट्स लगाते हुए 226.32 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच बेहतरीन चौके और तीन गगनचुंबी छक्के को देखने मिले.
नतीजा ये रहा कि बारिश से प्रभावित मैच में कंगारू टीम सात ओवरों में 93-4 रन का एक ठीक ठाक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. मैक्सवेल के बल्ले से यह उम्दा पारी इसलिए भी खास है क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ उनके 50 रनों की अर्धशतकीय पारी को छोड़ दें तो यह पिछले 12 टी20 इनिंग्स में उनकी सर्वोच्च पारी है. उम्मीद है मैक्सवेल अपने इस फॉर्म को आगे भी बरकरार रखेंगे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
RTM for Maxwell?
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) November 14, 2024
pic.twitter.com/jd1jshvXK6
इस पारी के बाद आईपीएल में भी चमक सकती है मैक्सवेल की किस्मत
गाबा में इस विस्फोटक पारी के बाद भी आगामी मुकाबलों में मैक्सवेल का बल्ला चलता है तो वह आईपीएल ऑक्शन में एक बार फिर महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल तो वह ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं. क्योंकि पिछली बार की उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनसे दूरी बना ली है. आईपीएल के पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद खराब था.
पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत
बारिश की वजह से पहला टी20 मुकाबला 20-20 ओवरों के बजाय महज सात-सात ओवरों का खेला गया. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ग्रीन टीम 7 ओवरों में 64-9 रन तक ही पहुंच पाई. जिसकी वजह से उसे 29 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: ऐसे आउट कौन होता है भाई? महज 7 ओवरों में पाकिस्तान ने गंवा दिए अपने 9 विकेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं