विज्ञापन

VIDEO: ऐसे आउट कौन होता है भाई? महज 7 ओवरों में पाकिस्तान ने गंवा दिए अपने 9 विकेट

Australia Beat Pakistan By 29 Runs: पहले टी20 मुकाबले में जिस तरह से पाकिस्तानी बल्लेबाज आउट हुए. उसे देख हेयर कोई हैरान है. क्योंकि महज सात ओवरों में टॉप क्रम के 9 खिलाड़ियों का आउट हो जाना. कोई नॉर्मल बात नहीं है.

VIDEO: ऐसे आउट कौन होता है भाई? महज 7 ओवरों में पाकिस्तान ने गंवा दिए अपने 9 विकेट
Mohammad Rizwan

Australia Beat Pakistan By 29 Runs: वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला बीते कल (14 नवंबर 2024) ब्रिस्बेन में खेला गया. जहां बारिश से प्रभावित मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करे हुए कंगारू टीम 7 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन टीम 7 ओवरों में 64 रन तक ही पहुंच पाई. इस दौरान उनके नौ बल्लेबाज आउट हुए. माना कि ओवर कम थे और बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने थे, लेकिन फिर भी महज सात ओवरों में नौ खिलाड़ियों का आउट हो जाना पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी को दर्शाती है.

बाबर से लेकर रिजवान तक, सभी ने फैंस को किया निराश 

मैच के दौरान पाकिस्तान को अपने नवनियुक्त कप्तान मोहम्मद रिजवान और अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम से काफी आस थी, लेकिन इन दोनों ही बल्लेबाजों ने सबको निराश किया. पारी का आगाज करने मैदान में उतरे रिजवान ने कुल दो गेंदों का सामना किया. इस बीच वह खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे बाबर ने कुल दो गेंदों का सामना किया. इस बीच महज तीन रन बनाकर पवेलियन चलते बने.

पहले टी20 में गेंदबाज रहा पाकिस्तान की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर 

पाकिस्तानी बल्लेबाजों की खस्ता बैटिंग का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि पहले टी20 मुकाबले में उनकी तरफ से कोई बल्लेबाज नहीं बल्कि आठवें क्रम पर बैटिंग के लिए उतरे अब्बास अफरीदी सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने टीम के लिए कुल 10 गेंदों का सामना किया. इस बीच दो चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 20 रन बनाने में कामयाब रहे. 

उनके अलावा सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हसीबुल्लाह खान ने आठ गेंदों में एक चौका और एक छक्का की मदद से 12, जबकि शाहीन अफरीदी ने नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए छह गेंद में एक छक्का की मदद से 11 रनों का योगदान दिया, लेकिन निचले क्रम के इन बल्लेबाजों की महत्वपूर्ण पारियों के बावजूद पाक टीम को पहले टी20 मुकाबले में 29 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- W,W,W,W, मोहम्मद शमी ने मैदान में वापसी करते हुए मचाया कोहराम, गेंदबाजी देख दुनिया हुई हैरान, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com