विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2022

BBL: मैक्सवेल ने किया अजूबा, अद्भुत कैच लेकर खुद रह गए शॉक्ड, बल्लेबाज का हुआ बुरा हाल- Video

Glenn Maxwell Catch: बीग बैश लीग 2021-22 (Big Bash League 2021-22) के 51वें मैच में मेलबर्न स्टार्स के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने मैदान पर अपनी शानदार फील्डिंग से हर किसी हैरान कर दिया

BBL: मैक्सवेल ने किया अजूबा, अद्भुत कैच लेकर खुद रह गए शॉक्ड, बल्लेबाज का हुआ बुरा हाल- Video
खुद कैच लेकर शॉक्ड हो गए मैक्सवेल

Glenn Maxwell Catch: बीग बैश लीग 2021-22 (Big Bash League 2021-22) के 51वें मैच में मेलबर्न स्टार्स के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने मैदान पर अपनी शानदार फील्डिंग से हर किसी हैरान कर दिया. दरअसल ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मैच में दौरान मैक्सवेल ने बल्लेबाज सैम हीज़लेट  का एक ऐसा कैच लिया जिसकी तारीफ पूरा क्रिकेट जगत कर रहा है. जो कोई भी मैक्सवेल द्वारा लपके गए कैच को देख रहा है, तारीफ किए बिना नहीं रह पाया रहा है. दरअसल ब्रिस्बेन हीट की पारी के 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हीज़लेट ने मिड ऑन पर करारा शॉट मारा, जहां मैक्सवेल खड़े थे.  Ashes: जीत का जश्न मनाते समय उस्मान ख्वाजा के लिए ऐसा कर पैट कमिंस ने जीता दिल- Video

बल्लेबाज को यकीन था कि गेंद फील्डर को छकाकर सीमा रेखा की तऱफ चली जाएगी. लेकिन वहां खड़े मैक्सवेल ने हवा में छलांग लगाकर कैच लपक लिया. मैक्सवेल ने एक हाथ से कैच लेनी की कोशिश की और इसमें सफल भी रहे. इसके बाद जो हुआ उसने फैन्स और खुद मैक्सवेल को भी हैरान कर दिया. 

मैक्सवेल को यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने असंभव का कैच लपक लिया है. मैक्सवेल ने अपने मुंह पर हाथ रखकर ऐसे रिएक्ट किया कि मानों उन्होंने कोई सपना देखा है. वहीं, गेंदबाज कुल्टर नाइल भी इस करिश्माई कैच को देखकर चकित नजर आए और मैक्सवेल की ओर देखकर हैरानगी व्यक्त करते दिखे.

U19 WC: भारत के खिलाफ मैच में उतरा 'BABY AB', हैरानी भरे शॉट खेलकर विश्व क्रिकेट के उड़ाएं होश- Video

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने से रोहित शर्मा को लगा ‘Shocked', ऐसे किया रिएक्ट

वहीं, मैच के बात करें तो मेलबर्न स्टार्स की टीम 8 विकेट से मैच जीतने में सफल रही और मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 149 रन बनाए जिसके बाद मेलबर्न ने 2 विकेट खोकर 150 रन बनाकर मैच को जीत लिया. कप्तान मैक्सवेल ने 30 गेंद पर 37 रन की शानदार पारी खेली.  जोए क्लार्क ने 36 गेंद पर 62 रन बनाकर मेलबर्न को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्‍ट .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com