
- ऑस्ट्रेलिया ने डार्विन के मारारा क्रिकेट ग्राउंड पर पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराया
- दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था
- ग्लेन मैक्सवेल ने बॉउंड्री पर एक शानदार कैच पकड़ा, जो टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल की याद दिलाता है
Glenn Maxwell Catch at Boundry Line AUS vs SA 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को डार्विन के मारारा क्रिकेट ग्राउंड पर तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20आई में दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मेजबान टीम के लिए यह एक दयनीय शुरुआत थी क्योंकि वह 30 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. टिम डेविड की एक जबरदस्त जवाबी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को खेल में वापस ला दिया. डेविड ने 52 गेंदों में 4 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया 178 रनों पर ऑल आउट हो गया. दक्षिण अफ्रीका के लिए क्वेना मफाका ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए. रयान रिकेल्टन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 55 गेंदों में 71 रनों की जुझारू पारी खेली.
GLENN MAXWELL DOES IT AGAIN 🤩 #AUSvSA pic.twitter.com/FQkfbqLzpB
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 10, 2025
ग्लेंन मैक्सवेल ने एक बार फिर अपने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में बॉउंड्री पर सुपरमैन अंदाज में हवा में उछलते हुए शानदार कैच लपका और टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के द्वारा बॉउंड्री लाइन (Suryakumar Yadav T20 WC 2024 Final Catch vs SA at Boundry) पर लपके गए कैच की याद को एक बार फिर से फैंस के दिल में ताजा कर दिया.
आपको बता दें की भारत का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही था और मैक्सवेल ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही ये शानदार कैच लेकर उनके पुराने जख्म को कुरेधने का काम किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं