विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2024

Gautam Gambhir Press Conference: गौतम की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, इन 'गंभीर' सवालों का देना होगा जवाब

Gautam Gambhir's First Press Conference as India Head Coach, बतौर कोच गंभीर पहली बार प्रेस से बात करने वाले हैं. First Press Conference में गंभीर कई मुश्किल सवालों का जवाब देते हुए नजर आ सकते हैं.

Gautam Gambhir Press Conference: गौतम की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, इन 'गंभीर' सवालों का देना होगा जवाब
Gautam Gambhir Press Conference

Gautam Gambhir's First Press Conference as India Head Coach:  श्रीलंका दौरे के लिए टीम चुनते समय सेलेक्टर्स की ओर से कई बड़े फैसले किए गए, जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं. इस दौरे के साथ मुख्य कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत होगी. हालांकि, वो भी इस टीम चयन को लेकर 'सवालों के घेरे' में हैं. श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने कुछ हैरान करने वाले फैसले लिए. टीम इंडिया का सेलेक्शन इन दिनों काफी चर्चाओं में है. चाहे हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने की बात हो या फिर इन फॉर्म अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को ड्रॉप करने की, ऐसे कई सवाल हैं जो फैंस समेत कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों के मन में उठ रहे हैं. अब हर एक सवाल का जवाब गौतम गंभीर ही देंगे, क्योंकि यह बतौर कोच उनका टीम इंडिया के साथ डेब्यू होने से जुड़ा है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: BCCI

गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए मुख्य कोच नियुक्त होने के बाद पहली बार मीडिया को संबोधित करने के लिए तैयार हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार को सुबह 10 बजे होगी. इसके बाद टीम श्रीलंका के लिए रवाना होगी. गंभीर का पहला असाइनमेंट श्रीलंका दौरा है जिसमें 27 जुलाई से तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच शामिल हैं. टी20 में सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि वनडे में रोहित शर्मा कमान संभालेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: x

हार्दिक क्यों नहीं बन सके कप्तान

कप्तानी में फेरबदल हो या खिलाड़ियों की अदला-बदली, इन सभी फैसलों को लेकर फैंस दो पक्षों में बंट चुके . इंटरनेट पर फैंस इस टीम के चयन को लेकर दो पक्षों में बंटे हुए हैं. जबकि कई बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स का दावा है कि गौतम गंभीर टीम के मुख्य कोच तो बने हैं लेकिन वो आते ही इतने बड़े फैसले अकेले नहीं ले सकते.  इसमें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और वनडे-टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का भी हाथ है. हालांकि सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग की बातें अभी सामने नहीं आई हैं. अब उम्मीद है कि कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी सवालों के जवाब फैंस को मिलेंगे. हार्दिक पांड्या का नाम कप्तानी की रेस से बाहर होने का सबसे बड़ा कारण उनकी चोट और फिटनेस है. गंभीर कप्तान के रूप में लॉन्ग टर्म पर अधिक फोकस कर रहे होंगे. इसलिए शुभमन गिल का नाम अब अन्य दावेदारों से काफी आगे है.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या शुभमन गिल को भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर से शुभमन गिल के उपकप्तान बनाए जाने वाले फैसले पर भी बात की जाएगीतो क्या गंभीर युग में रोहित के उत्तराधिकारी के रूप में किसे तैयार किया जा रहा है?  इस सवाल का जवाब भी गंभीर प्रेस से बात करते हुए दे सकते हैं. दरअसल, हार्दिक को उप-कप्तान के पद से हटाए जाने के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया में सभी प्रारूपों में उप-कप्तान की भूमिका दी गई. गिल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत का उप-कप्तान घोषित किया गया.  गिल ने टी20 कप्तान के रूप में अपने पहले कार्य में जिम्बाब्वे पर 4-1 से सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया का मार्गदर्शन किया. क्या गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान सभी प्रारूपों में भारत की कप्तानी के लिए अगले दावेदार हैं? इन सवालों का जवाब गंभीर को देना होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन को क्यों नहीं मिली जगह

इसके अलावा संजू सैमसन को वनडे टीम में और अभिषेक शर्मा को भी टीम में जगह नहीं मिली है. खासकर अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने दूसरे टी-20 मैच में जोरदार शतक लगाया था. वहीं, संजू सैमसन ने भी अच्छा खेल दिखाया था. इसके बाद भी उनका चयन  वनडे में नहीं हुआ है, इसको लेकर भी गंभीर से सवाल पूछे जा सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

ऋतुराज गायकवाड़ का क्या कसूर

ऋतुराज गायकवाड़ का भी टीम में चयन नहीं हुआ है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. ऐसे में यह देखना दिलचल्प होगा कि गायकवाड़ के टीम में न चुने जाने पर कोच गंभीर क्या जवाब देते हैं. बता दें कि गायकवाड़ का परफॉर्मेंस अच्छा रहा था लेकिन इसके बाद भी उन्हें ननडे और टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

क्या अब जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की रणनीति का हिस्सा नहीं होंगे

अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाने वाला है. जडेजा ने टी-20 से संन्यास ले लिया  है. वहीं, जडेजा को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है. तो क्या अब वनडे के लिए जडेजा टीम मैनेजमेंट की रणनीति का हिस्सा नहीं हैं. जडेजा के भविष्य को लेकर भी गंभीर से सवाल किया जा सकता है. 

कितने बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

आज सुबह 10 बजे गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. आज ही भारतीय टीम श्रीलंका के लिए रवाना होगा. 

गंभीर कार्यकाल की इस पहली बैठक के बाद ही टीम इंडिया की तस्वीर काफी हद कर बदल गई है.इसमें सबसे बड़ा उलटफेर कप्तानी को लेकर हुआ है. एक बात तो साफ है कि अब आने वाले दिनों में टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, जो खुद को साबित करने का माद्दा रखते हों.

टीम इस प्रकार हैं:

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

भारत का श्रीलंका दौरा पूरा शेड्यूल (India tour of Sri Lanka, 2024)

27 जुलाई- पहला T20- 7:00 PM
28 जुलाई- दूसरा T20- 7:00 PM
30 जुलाई- तीसरा T20-7:00 PM

वनडे सीरीज

2 अगस्त- पहला वनडे- 2:30 PM
4 अगस्त - दूसरा वनडे- 2:30 PM
7 अगस्त- तीसरा वनडे- 2:30 PM

(IANS के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: