
उमेश यादव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में विराट कोहली ने 3 बदलाव किए हैं. जिसमें उन्होंने भुवनेश्वर को आराम देकर उमेश यादव को चुना है. ऐसा लग रहा था कि उमेश यादव पुराने लय में दिखेंगे और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान करेंगे. विकेट लेने में भी कामयाब रहेंगे. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने वो पस्त नजर आए. शुरुआती ओवरों में वो कुछ खास नहीं कर पाए और 5 ओवर में 37 रन लुटा दिए.
पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, उमेश यादव हुए फ्लॉप
एक तरफ जहां शुरुआती ओवरों में भुवनेश्वर कम रन देकर विकेट चटकाते हैं वहीं उमेश इससे उलट नजर आए. उमेश ने न विकेट लिए और रन भी खूब पिटाए. उमेश यादव के 5 ओवर में एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की और 7 चौके जड़े. इसे देखते हुए लोग भी भड़क गए. उन्होंने ट्विटर पर उमेश यादव के मजे लिए. किसी ने बोला कि वो ऑस्ट्रेलिया ने विराट से न खिलाने का बदला ले रहे हैं तो कोई उनके चयन पर सवाल उठा रहा है.
पढ़ें- भारतीय टीम ने अंतिम दो मैचों में किया यह कारनामा तो बनेंगे कई नए रिकॉर्ड
पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, उमेश यादव हुए फ्लॉप
एक तरफ जहां शुरुआती ओवरों में भुवनेश्वर कम रन देकर विकेट चटकाते हैं वहीं उमेश इससे उलट नजर आए. उमेश ने न विकेट लिए और रन भी खूब पिटाए. उमेश यादव के 5 ओवर में एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की और 7 चौके जड़े. इसे देखते हुए लोग भी भड़क गए. उन्होंने ट्विटर पर उमेश यादव के मजे लिए. किसी ने बोला कि वो ऑस्ट्रेलिया ने विराट से न खिलाने का बदला ले रहे हैं तो कोई उनके चयन पर सवाल उठा रहा है.
पढ़ें- भारतीय टीम ने अंतिम दो मैचों में किया यह कारनामा तो बनेंगे कई नए रिकॉर्ड
उमेश यादव और शमी इस तरह बोलिंग कर रहे हैं जैसे वे अभी तक टीम में न लिए जाने का बदला ले रहे हों।
— Shailesh Mishra (@Shailes42397237) September 28, 2017
@RaviShastriOfc @BCCI @imVkohli ये उमेश यादव और मोहम्म्द शमी को टीम में क्यों ले लिया और बढिया खिलाडी़को बाहर बिठा दिया कुलदीप यादव को भी
— Gautam G.R478 (@GautamS44923972) September 28, 2017
#ViruPanti जेसे up में यादव परिवार पार्टी बदलता ह वेसे ही उमेश यादव लाइन और लेंथ बदलते ह
— Barjati Surender Cho (@BarjatiC) September 28, 2017
बता दें, काफी समय बाद उमेश यादव की टीम में एंट्री हुई है. सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने शानदार फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर और बुमराह को आराम देते हुए उमेश यादव और मोहम्मद शमी को मौका दिया है. लेकिन शुरुआती ओवरों में वो भरोसे पर नहीं उतर पाए.उमेश यादव की लाइन लेंथ और लड़कियों की डीपी कब चेंज हो जाए कोई बरोशा नहीं।#ViruPanti @StarSportsIndia @y_umesh
— himanshu rai (@him821rai) September 28, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं