Legends League Cricket के दूसरे सीजन का पूरा शेड्यूल आया सामने, इन 6 शहरों में खेला जाएगा टूर्नामेंट, जानिए Details

कोलकाता के ईडन गार्डन में 16 से 18 सितंबर के बीच तीन मैच खेले जाएंगे, जिसमें इंडियन महाराजा बनाम वर्ल्ड जायंट्स (Indian Maharajs vs World Giants) का खास मुकाबला भी शामिल है.

Legends League Cricket के दूसरे सीजन का पूरा शेड्यूल आया सामने, इन 6 शहरों में खेला जाएगा टूर्नामेंट, जानिए Details

Legends League Cricket

नई दिल्ली:

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के आयोजनकर्ताओं ने मंगलवार को उनके आगामी दूसरे सीजन के शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा कर दी. इस बार टूर्नामेंट देश के 6 अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा, जिसमें कोलकाता, कटक, लखनऊ और जोधपूर शामिल हैं. प्लेऑफ के स्थलों का ऐलान होना अभी बाकी है. कोलकाता के ईडन गार्डन में 16 से 18 सितंबर के बीच तीन मैच खेले जाएंगे, जिसमें इंडियन महाराजा बनाम वर्ल्ड जायंट्स (Indian Maharajs vs World Gianst) का खास मुकाबला भी शामिल है. ये मैच भारत के आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में खेला जाएगा. खबरों के अनुसार इस खास मैच में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी खेलते नजर आएंगे. सभी स्थानों पर तीन-तीन मैच खेले जाएंगे, जबकि जोधपूर और लखनऊ में सिर्फ दो-दो मैच आयोजित होंगे.

Legends League Cricket का शेड्यूल


कोलकाता: 16 से 18 सितंबर 2022 
लखनऊ: 21 से 22 सितंबर 2022 
नई दिल्ली: 24 से 26 सितंबर 2022 
कटक: 27 से 30 सितंबर 2022 
जोधपुर: 1 और 3 अक्टूबर 2022 
प्ले-ऑफ: 5, 7 अक्टूबर, 2022 – वेन्यू का ऐलान होना बाकी 
8 अक्टूबर 2022 को फाइनल- वेन्यू का ऐलान होना बाकी

‘आज खुश तो बहुत होंगी Sara', शुभमन गिल द्वारा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने पर Twitter यूजर्स का कमाल का रिएक्शन

पहले सेंचुरी, फिर ये सुपर कैच! देखें Shubman Gill ने कैसे छीनी शतकवीर सिकंदर रजा से एक ऐतिहासिक जीत- Video

* Vinod Kambli के लिए जॉब ऑफर! महाराष्ट्र के एक बिजनेसमैन ने दिया इतने लाख महीने की नौकरी का ऑफर 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com