
RIP Pakistan Team कहकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने खड़ा कर दिया बड़ा विवाद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ 24 मार्च से शुरू होने जा रही टी20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तानी टीम की घोषणा की है. जिसमें बाबर आज़म व शाहीन शाह आफरीदी जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. रेगुलर कप्तान बाबर आज़म की जगह शादाब खान अब अफगानिस्तान के खिलाफ टीम को लीड करते हुए नज़र आएंगे. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को लेकर विवादित बयान दिया है. दरअसल उन्होंने Rest in Peace Pakistan teamकहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. उनके इस बयान को पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. उन्होंने साफ तौर पर पाक क्रिकेट बोर्ड और सिलेक्टर्स पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें
लतीफ ने अपने बयान में कही ये बात
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि "हमारे खिलाड़ी लंबे समय के बाद ICC रैंकिंग में शामिल हो रहे हैं और अवॉर्ड भी जीत रहे हैं. बाबर और शाहीन ने आईसीसी अवॉर्डस जीते. वे (पीसीबी) इसे पचा नहीं पाई. उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे और अब हम यहां हैं और हम फैसला लेंगे. जिन्होंने खुद कभी आराम नहीं किया और जो 70 या 80 साल के हो चुके हैं और उन्हें आराम की ज़रूरत है, वे अब पाकिस्तान क्रिकेट का भाग्य तय कर रहे हैं. आप कह सकते हैं कि पाकिस्तान की टीम को शांति मिले. हमारी टीम अब शांति से आराम कर रही है." इस बयान के बाद राशिद लतीफ को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान टी20 टीम
शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, ज़मान खान।
रिजर्व खिलाड़ी: हसीबुल्ला, उसामा मीर, अबरार अहमद
SPECIAL STORIES:
IND vs AUS 1st ODI: टीम इंडिया को झटका, रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी अपडेट