विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2024

Graham Thorpe: इंग्लैंड के पर्व दिग्गज बल्लेबाज का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

Graham Thorpe is no more: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का निधन हो गया है. बेन स्टोक्स ने रिएक्ट कर अपनी श्रद्धांजलि दी है.

Graham Thorpe: इंग्लैंड के पर्व दिग्गज बल्लेबाज का हुआ निधन,  क्रिकेट जगत में शोक की लहर
Graham Thorpe death

 Graham Thorpe passed away : इंग्लैंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि इंग्लैंड और सरे के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. थोर्प ने 1993 से 2005 के बीच इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट और 82 वनडे  मैच खेले. स्टाइलिश बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए 44.66 की औसत से 16 शतकों सहित 6,744 टेस्ट रन भी बनाए थे.  ईसीबी ने एक बयान में कहा, "ग्राहम की मृत्यु पर हमें जो गहरा सदमा लगा है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता." इंग्लैंड के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक होने के अलावा, वह क्रिकेट परिवार के एक प्रिय सदस्य थे और दुनिया भर के प्रशंसक उनका सम्मान करते थे. उनकी कुशलता पर कोई सवाल नहीं था और 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में उनकी योग्यता और उपलब्धियों ने उनके साथियों और इंग्लैंड और सरे सीसीसी समर्थकों को बहुत खुशी दी."  ग्राहम थोर्प  के निधन पर बेन स्टोक्स ने भी रिेएक्ट किया है. 

ग्राहम थोर्प ने साल 1993 में ट्रेंट ब्रिज में एशेज में डेब्यू करते हुए शानदार अंदाज में अपने करियर की शुरुआत की थी.  उन्होंने टेस्ट मैचों में 16 शतक बनाए और 6,744 रन बनाए, जबकि वनडे में 2,380 रन बनाए. काउंटी स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करने वाले थोर्प ने सरे के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21,937 रन बनाए, जिसमें उनके नाम 49 शतक शामिल हैं. बता दें कि थोर्प को साल 2022 में गंभीर रूप से बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ICC बल्लेबाजी रैंकिंग में थोर्प साल 1998 में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे से पहले टेस्ट में नंबर 3 पर पहुंच गए थे. वनडे रैंकिंग में उनका टॉप रैंकिंग 10 था. 2005 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, थोर्प ने न्यू साउथ वेल्स, सरे और इंग्लैंड टीम के कोच के तौर पर काम किया था. हाल ही में वह ऑस्ट्रेलिया के 2021/22 एशेज दौरे तक इंग्लैंड के सहायक कोच थे. इसके बाद थोर्प को मार्च 2022 में अफगानिस्तान का मुख्य कोच नियुक्त किया गया, लेकिन अपनी बीमारी के कारण वह यह पद नहीं संभाल सके थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: