
Yashasvi Jaiswal Creates A Unique Record in IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई लेकिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस साल कमाल की बल्लेबाजी की. जायसवाल आईपीएल 2025 में राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. जायसवाल ने इस सीजन 14 मैच में 559 रन बनाने में सफल रहे. बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025, CSK vs RR) के 62वें मैच में राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में जायसवाल बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और 36 रन बनाकर आउट हुए. भले ही जायसवाल केवल 36 रन ही बना सके लेकिन उन्होंने अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान महारिकॉर्ड बनाने का कमाल कर दिखाया.
ऐसा कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज
मैच में जायसवाल ने 19 गेंदों पर 36 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत पारी की पहली गेंद पर चौका लगाकर की और आईपीएल 2025 में यह पांचवां मौका है जब उन्होंने ऐसा किया है. आईपीएल 2023 में भी उन्होंने पारी की पहली गेंद पर चौका लगाने का कमाल किया है. जायसवाल अबतक आईपीएल में ऐसा अनोखा कमाल पांच बार पारी की शुरुआत में कर चुके हैं. वहीं, जायसवाल आईपीएल सीजन में दो बार ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
आईपीएल (IPL) सीज़न में पारी की पहली गेंद पर सबसे ज़्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज
5 - यशस्वी जायसवाल, 2025
5 - यशस्वी जायसवाल, 2023
5 - वीरेंद्र सहवाग, 2014
4 - विराट कोहली, 2023
4 - सुनील नरेन, 2018
4 - फिल साल्ट, 2025
इसके अलावा यह 13वीं बार भी था जब यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल पारी की पहली गेंद पर चौका लगाया. उन्होंने ऐसा सबसे ज़्यादा बार करने वाले बल्लेबाज के रूप में अपने इस रिकॉर्ड को और मजबूत किया है.
आईपीएल पारी की पहली गेंद पर सबसे ज़्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज (players to his most fours off the first ball of an IPL innings)
13 बार- यशस्वी जायसवाल
11 बार- विराट कोहली
11 बार- क्विंटन डी कॉक
10 बार- रॉबिन उथप्पा
यही नहीं जायसवाल एक आईपीएल सीज़न में पॉवरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने महान दिग्गज सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और साथ ही क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. एक आईपीएल सीजन में पॉवर प्ले में जायसवाल ने अबतक कुल 22 छक्के लगाने में कामयाबी हासिल की है.
एक आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा पावरप्ले छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (Most Powerplay sixes in an IPL season)
29 - अभिषेक शर्मा (2024)
22 - यशस्वी जायसवाल (2025)*
22 - सनथ जयसूर्या (2008)
22 - ट्रैविस हेड (2024)
21 - क्रिस गेल (2015)
21 - विराट कोहली (2024)
21 - जेक फ्रेजर-मैकगर्क (2024)
20 - एडम गिलक्रिस्ट (2009)
20 - क्रिस गेल (2011)
20 - केएल राहुल (2018)
20 - जोस बटलर (2022)
वहीं, मैच की बात करें तो पहले सीएसके ने बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. Vaibhav Suryavanshi ने 33 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, इसके अलावा संजू सैमसन 41 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के लिए तीन विकेट लेने वाले आकाश मधवाल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं