विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2023

"मुझे लगा मैं युद्ध में हूं...." Shakib Al Hasan ने दिया बड़ा बयान, टाइम आउट अपील का बताया ये कारण

Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन ने इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि टीम के एक फील्डर ने उन्हें बताया कि मैथ्यूज को उनकी पहली गेंद का सामना करने में समय लग रहा है और वे अंपायर से इसकी अपील कर सकते हैं

"मुझे लगा मैं युद्ध में हूं...." Shakib Al Hasan ने दिया बड़ा बयान, टाइम आउट अपील का बताया ये कारण
Shakib Al Hasan: "मुझे लगा कि मैं युद्ध में हूं...." शाकिब अल हसन ने दिया बड़ा बयान

सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला खेला गया और इस मैच में बांग्लादेश ने तीन विकेट से जीत दर्ज की. हालांकि, मैच में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज के विकेट को लेकर काफी बवाल हुआ. एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया और वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट दिए जाने वाले मैथ्यूज पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बने. वहीं मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से जब एंजेलो मैथ्यूज के विवादास्पद टाइम आउट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि वह "युद्ध में हैं.

शाकिब अल हसन ने इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि टीम के एक फील्डर ने उन्हें बताया कि मैथ्यूज को उनकी पहली गेंद का सामना करने में समय लग रहा है और वे अंपायर से इसकी अपील कर सकते हैं. शाकिब ने कहा,"हमारे फील्डरों में से एक, मेरे पास आकर कहा 'यदि आप अभी अपील करते हैं, तो वह आउट हो जाएगा, यदि आप गंभीर हैं'. फिर मैंने अपील की और अंपायर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं गंभीर था और क्या मैं इसे वापस लेने जा रहा था या नहीं. मैंने कहा नहीं, अगर यह नियम में है, अगर वह आउट हैं, तो मैं इसे वापस नहीं लूंगा."

शाकिब ने आगे कहा,"यह नियमों में है. मुझे नहीं पता कि यह सही है या गलत. लेकिन मुझे ऐसा लगा जैसे मैं युद्ध में हूं. मुझे यह सुनिश्चित करने के लिए निर्णय लेना था कि मेरी टीम जीत जाए और मुझे जो भी करना था, मुझे करना था." शाकिब ने कहा, "सही या गलत - बहस होगी. लेकिन अगर यह नियमों में है, तो मुझे उन अवसरों को लेने में कोई आपत्ति नहीं है."

शाकिब हालांकि पहली पारी में हुई घटना से उत्साहित थे. श्रीलंका के 279 रनों का पीछा करते हुए, ऑलराउंडर ने 65 गेंदों में 82 रन बनाए. शाकिब ने कहा,"मैंने सोचा कि (घटना ने) मुझे प्रेरित रखने में मदद की. हम लड़ाई के बारे में बात करते हैं. मैं 36 साल का हूं, लड़ाई हर समय नहीं आती. लेकिन आज इसने एक तरह से मदद की, मैं इससे इनकार नहीं करूंग."

यह भी पढ़ें: Angelo Mathews Time Out: एंजेलो मैथ्यूज को आउट दिए जाने पर अंपायर ने साफ की तस्वीर, बताया क्यों बल्लेबाज को लौटना पड़ा पवेलियन

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Points Table: एक और टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर, इन 5 टीमों के बीच जबरदस्त जंग, ऐसी है पूरी प्वाइंट्स टेबल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
"इन्हें बाहर निकालो", महिला टीम के कोच पर मांजरेकर ने की यह टिप्पणी, तो बुरी तरह भड़के फैंस
"मुझे लगा मैं युद्ध में हूं...." Shakib Al Hasan ने दिया बड़ा बयान, टाइम आउट अपील का बताया ये कारण
Sunil Gavaskar angry reaction on English media says 'crybaby' with R Ashwin example IND vs BAN
Next Article
Sunil Gavaskar: 'रोने वाले बच्चे...', सुनील गावस्कर ने इंग्लिश मीडिया को लगाई फटकार, ऐसे उड़ाई खिल्ली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com