Fastest 28 centuries in test cricket: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में (Sri Lanka vs Australia, 2nd Test) ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शानदार शतकीय पारी खेली और पहले दिन के खेल खत्म होने पर 212 गेंद पर 109 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले दिन के खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 5 विकेट पर 298 रन बना लिए हैं. बता दें कि स्टीव स्मिथ ने 18 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाया है. यह स्मिथ के टेस्ट करियर का 28वां शतक है. बता दें कि अपने शतकीय पारी के दौरान स्मिथ ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 28 शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक 87वें टेस्ट मैच में पूरा किया. स्मिथ से आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 28 शतक केवल 48 टेस्ट मैच में जड़े थे. भले ही स्मिथ महान दिग्गज ब्रैडमैन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए लेकिन उन्होंने सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया है. सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 28वां शतक 90 टेस्ट मैच में जमाया था तो वहीं गावस्कर ने 91वें टेस्ट मैच में अपने करियर का 28वां शतक ठोका था.
* अगले कुछ महीनों में भारतीय टीम का बेहद व्यस्त कार्यक्रम, जिम्बाब्वे दौरे पर तीन एकदिवसीय मैच-रिपोर्ट
* टीम इंडिया में 7 अलग-अलग कप्तान क्यों? अब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया जवाब
अपने टेस्ट करियर में 28 शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने जो रूट की बराबरी कर ली है. रूट ने भी अबतक अपने टेस्ट करियर में 28 शतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी अपने टेस्ट करियर में 28 शतक लगाने में सफल रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 87 टेस्ट में 28 शतक जमाकर ना सिर्फ तेंदुलकर और गावस्कर से आगे निकले बल्कि मैथ्यू हेडन, यूनुस खान, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, माइकल क्लार्क, हाशिम अमला, जैक्स कैलिस और ब्रायन लारा जैसे महान दिग्गज को पछाड़ने में भी कामयाबी पाई है.
टेस्ट में सबसे तेज 28 शतक
48- डॉन ब्रैडमैन
87- स्टीव स्मिथ
90- सचिन तेंदुलकर
91- सुनील गावस्कर
92- मैथ्यू हेडन
94- यूनुस खान
100- रिकी पोंटिंग
105- कुमार संगकारा
108- माइकल क्लार्क
109- हाशिम अमला
110- जैक्स कैलिस
114- ब्रायन लारा
बता दें कि इसी साल स्मिथ टेस्ट में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. इससे पहले स्मिथ ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 2021 में सिडनी टेस्ट मैच में जमाया था.
* Steve Smith का ऐतिहासिक कमाल, एक साथ 10 महान दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को तोड़कर रच दिया इतिहास
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं