PBKS vs RR: राजस्थान के खिलाफ पंजाब किंग्स के दीपक हुड्डा ( Deepak Hooda) ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 28 गेंद पर 64 रन बनाए. अपनी पारी में हुड्डा ने 6 छक्के और 4 चौके लगाए. हुड्डा की तूफानी पारी ने फैन्स का और क्रिकेट पंडितों का दिल जीत लिया. एक तऱफ जहां दीपक ने आतिशी पारी मैदान पर खेली तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर क्रुणाल को लेकर कई तरह के मीम्स भी शेयर किए गए, जो खूब वायरल हो रहे हैंय. दरअसल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. हुड्डा ने इल्जाम लगाया था कि क्रुणाल ने उन्हें बड़ौदा के साथी खिलाड़ियों के सामने अपशब्द कहे थे.
PBKS vs RR: संजू सैमसन का तूफानी शतक, IPL में ऐसा अनोखा कमाल करने वाले इकलौते कप्तान बने
If you want to learn to never back down then read the story of Deepak Hooda's past few months and watch him bat tonight. Well played buddy! #Fighter #mentallystrong
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 12, 2021
Deepak Hooda and Krunal Pandya are Future Stars of Indian Team!!
— ʜᴀʀʜ???? (@HarshRo45_) April 12, 2021
Krunal showed his dedication in INDvENG Series and Hooda is showing his abilities in IPL!!
Future of Indian Cricket is in Good Hands#IPL2021 #DeepakHooda pic.twitter.com/PPOd6oKn1h
दीपक हुड्डा टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर वापस अपने घर लौट गए थे. इसके बाद हुड्डा पर बड़ौदा बोर्ड ने एक साल के लिए बैन कर दिया था. लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच में दीपक ने क्रिकेट के मैदान पर जबरदस्त वापसी की और 64 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई यादगार शॉट खेलकर फैन्स का दिल जीत लिया.
Hoods saw Krunal Pandya in the ball #RRvPBKS pic.twitter.com/xP98Tp215u
— Indiranagar ka Gunda (@Nishant1404) April 12, 2021
सोशल मीडिया पर फैन्स क्रुणाल को ट्रोल करने लगे. कई यूजर ने मीम्स भी शेयर किए तो कईयों ने ट्वीट करते हुए मजाक में लिखा कि, हुड्डा ने आज क्रुणाल पंड्या समझकर गेंदबाजों की पिटाई की है.
Krunal Pandya watching Deepak Hooda bat from his hotel room.#RRvPBKS pic.twitter.com/mF4t2sVrnD
— Pratham Naik (@pratham337) April 12, 2021
Krunal Pandya watching Hooda's inning:- pic.twitter.com/3enu3U9WRs
— 々TANGENT々 TeamVadaPaav (@pra_tea_k) April 12, 2021
Krunal Pandya after seeing Hooda batting like this*#RRvsPBKS #PunjabKings pic.twitter.com/OUnCanJd2E
— Aman Jha (@ironical_aman) April 12, 2021
PBKS vs RR: दीपक हुड्डा का IPL में कोहराम, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर लगाए 6 छक्के..देखें Video
बता दें कि राजस्थान को आखिरी गेंद पर पंजाब ने हराया. पंजाब को 4 रन से जीत मिली. आखिरी गेंद पर राजस्थान को 5 रन की दरकार थी लेकिन संजू सैमसन आखिरी गेंद पर आउट हो गए , इस तरह से पंजाब ने राजस्थान को रोमांचक मैच में 4 रन से हरा दिया. संजू ने कमाल की पारी खेली और 119 रन बनाकर आउट हुए. सैमसन का आईपीएल में यह तीसरा शतक है. उन्होंने ऐसा कर एबी डिविलिर्स की बराबरी कर ली है. एबी ने भी आईपीएल में अबतक 3 शतक ठोके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं