
Aus Vs Ind: सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट के फैन नवलदीप सिंह ने वीडियो और तस्वीर शेयर की थी जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ऋषभ पंत (Rishabh Gill), शुभमन गिल (Shubhman Gill), पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी नए साल के मौके पर मेलबर्न के एक रेस्तरां में लंच करते नजर आए थे. फैन ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीर शेयर की और यह भी लिखा था कि उनके टेबल का बिल मैंने खुद दिया और साथ ही ऋषभ पंत ने उन्हें गले से भी लगाया था. जब यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर कोरोना (COVID-19) के तहत बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़े जाने की बात सामने आने लगी.
Bc mere saamne waale table par gill pant sharma saini fuckkkkkk pic.twitter.com/yQUvdu3shF
— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) January 1, 2021
यह बात जब जांच के दायरे में आई तो भारतीय फैन नवलदीप ने फिर एक ट्वीट कर इस बात को साफ किया कि, पंत ने उन्हें गले से नहीं लगाया और सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. नवलदीप ने लिखा, 'एक्साइटमेंट से मैंने पंत को गले लगाने की बात कही थी, ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ, सभी खिलाड़ियों और मैंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. गलतफहमी के लिए माफी.'
Clarification - Pant never hugged me it was all said in excitement we maintained social distance all thru:) Apologies for miscommunication @BCCI @CricketAus @dailytelegraph
— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) January 2, 2021
When they got know that i have paid the bill.. Rohit sharma said bhaji pese lelo yaar acha nai lagta.. i said no sir its on me. Pant hugged me and said photo tabhi hogi jab pese loge wapis. I said no bro not happening. Finally sabane photo khichwai mja aa gya yaar #blessed
— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) January 1, 2021
भारतीय टीम मैनेजमेंट के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से घटनाक्रम के बारे में कहा कि, खिलाड़ियों ने सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया था और किसी भी जांच की आवश्यकता नहीं है क्योंकि प्रशंसक ने खुद यू-टर्न लिया और कहा है कि मिलने के क्रम में खिलाड़ियों से कोई शारीरिक संपर्क नहीं था.
They are not aware but i have paid there table bill . Least i can do for my superstars pic.twitter.com/roZgQyNBDX
— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) January 1, 2021
बता दे ंकि सोशल मीडिया पर नवलदीप ने खिलाड़ियों के खाने के बिल की तस्वीर भी शेयर की जिसका बिल 118.69 ऑस्ट्रेलियन डॉलर आया, जो कि भारतीय करेंसी में कुल 6683 रुपये है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं