U-19 World Cup 2022: भारतीय अंडर 19 टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत के कप्तान यश ढुल (Yash Dhull ) का परफॉर्मेंस इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा. बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ दूसरे अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच की पूर्व संध्या पर भारत के पांच खिलाड़ी कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव पाए गए और इन खिलाड़ियों में ढुल भी शामिल थे. इसके बाद टूर्नामेंट के बीच में ढुल ने टीम में वापसी की और भारत को विश्व चैंपियन बनाया. ढुल ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाकर भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
Ranji Trophy: बड़ौदा की टीम का हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या का नाम गायब, जानें वजह
बता दें कि अंडर-19 टीम क्रिकेट टीम पांचवीं बार वर्ल्ड कप जीतकर वेस्ट इंडीज़ से भारत लौट रही है. बीच में एम्सटर्डम एयरपोर्ट पर उन्हें थोड़ा वक्त मिला तो कप्तान यश ढुल ने NDTV संवाददाता विमल मोहन (Vimal Maohan) को बताया कि टीम कैसे बड़े जश्न की तैयारी में है लेकिन उन्होंने होश नहीं खोया है. चैंपियन कप्तान यश ढुल से NDTV की ख़ास बातचीत-
सवाल- यश, सबसे पहले बेहद बड़ी जीत बहुत मुबारकर..टीम कैसे मना रही है जश्न?
यश ढुल, अंडर-19 कप्तान, भारत- सर, जश्न तो अबतक हमने मैदान पर ही मनाया. फिर टीम मीटिंग हुई, वहां भी जश्न मना. लेकिन हमने यही फ़ैसला किया जो कि जो हुआ वो बीत चुका है और अब ग्राउंडेड रहना है. होश संभाले रखना है. तो हम जानते हैं कि यहां से आगे का सफ़र भी तय करना है इसलिए पांव ज़मीन पर ही रखना है.
सवाल- फ़ाइनल में राज बावा और रवि कुमार ने पूरी टीम का काम आसान बना दिया.?
यश ढुल- बिल्कुल. राज बावा के पास शानदार बाउंसर है और रवि की स्विंग विपक्षी टीमों के लिए मुश्किल बनी रही. ये दोनों बहुत अच्छे गेंदबाज़ हैं. हमारी पूरी टीम शानदार है.
सवाल- इस टीम की जीत का सबसे बड़ा राज़ क्या है, टीम की सबसे बड़ी ताक़त क्या है?
यश ढुल- टीम की बॉन्डिंग. टीम में सब एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं. एक-दूसरे की मदद करना चाहते हैं. यही वजह है कि कई बार टूर्नामेंट में मैच फंसे तो बाक़ी खिलाड़ियों ने मैच निकाल लिया.
सवाल- फ़ाइनल से पहले विराट कोहली ने बात की ...उसका भी फ़ायदा हुआ?
यश ढुल- बिल्कुल. उन्होंने कहा था किसी दूसरे मैच की तरह ही खेलें. फ़ाइनल का दबाव ना लें.
उसका बहुत फ़ायदा हुआ. आपने देखा होगा टीम दबाव में नहीं खेली. विराट भैया के अनुभव से टीम को बहुत फ़ायदा हुआ.
सवाल- आगे जश्न मनाने का प्लान है?
यश ढुल- सभी खिलाड़ियों के और उनके परिवार के प्लान हैं. लेकिन उससे पहले हमें अहमदाबाद जाना है. सीनियर खिलाड़ियों से हमारी मुलाक़ात होगी. ये बड़ा मौक़ा होगा. हम सब उस मौक़े का बेताबी से इंतज़ार कर रहे हैं.
सवाल- आपनेे लिए कुछ कुछ ख़ास प्लान बनाया है?
यश ढुल- फ़िलहाल तो फ़ैमिली से मिलना है. अपने बाल भवन इंटनेशनल स्कूल, द्वारका जाना है. कोच राजेश नागर, डायरेक्टर संदीप गुप्ता और प्रिंसिपल कुणाल गुप्ता से बात हुई है. वो सब भी कुछ प्लान बना रहे हैं. स्कूल जाने की खुशी तो है ही. वैसे मुझे फ़ौारन रणजी के लिए गुवाहाटी जाना है.
ऋषभ की बात मान लेते तो सिर पकड़ लेते रोहित, Kohli ने कप्तान को गलती करने से ऐसे बचा लिया- Video
सवाल- अपने लिए क्या टारगेट रखा है यश?
यश ढुल- टारगेट तो सबका एक ही है सर- इंडिया के लिए खेलना. आईपीएल, ऑक्शन वगैरह तो लोग कह रहे हैं लेकिन सब कोई इंडिया खेलना चाहता है. सबका यही सपना होता है.
U19 World Cup: भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया, रिकॉर्ड 5वीं बार जीता खिताब..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं