
England vs New Zealand, 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने गजब अंदाज में मैच को पलटा और 5 विकेट से जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड द्वारा मिले 277 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के आखिरी दिन आखिरी सत्र तक खेले गए मैच में आखिर में जाकर 5 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाबी पाई. जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंद पर 136 रन बनाए तो वहीं, बेन स्टोक्स ने 75 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. बता दें कि इस टेस्ट मैच में ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जो हैरान और चौंकाने वाले रहे हैं.
इंग्लैंड में खेले गए एक टेस्ट में बना यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
ट्रेंट ब्रिज में खेले गए न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में कुल 1675 रन बने, जो इंग्लैंड की धरती पर खेले गए एक टेस्ट मैच में बना यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 1948 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में कुल 1723 रन बने थे जो इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट मैच में बना सबसे बड़ा स्कोर है.
हारे हुए टेस्ट में टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे ज्यादा रन
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड से न्यूजीलैंड को हार मिली. इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 837 रन बनाए जो हारे हुए टेस्ट में किसी टीम द्वारा बनाया गया यह दूसरा सबसे ज्यादा रन है. इससे पहले 1948 में लीड्स टेस्ट मैच में जब इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से हारी थी तो इंग्लैंड ने कुल 861 रन बनाए थे. जो हारी हुई टीम के द्वारा टेस्ट में बनाया गया सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है.
837 runs in a Test, and all in vain https://t.co/67t2gCFVpq | #ENGvNZ pic.twitter.com/yx5tYALQFY
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 15, 2022
ट्रेंट बोल्ट ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाद ट्रेंट बोल्ट टेस्ट क्रिकेट में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने मुरलीधरन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मुरलीधरन ने इस बैटिंग पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 623 रन बनाए थे. अब बोल्ट ने कुल 640 रन बना लिए हैं.
जॉनी बेयरस्टो ने जमाया शतक
बेयरस्टो ने 77 गेंद पर शतक जमाया तो इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में जमाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है. इंग्लैंड की ओर से 76 गेंद पर शतक गिल्बर्ट जेसॉप ने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था.
जो रूट का भी धमाका
अपने घर पर यानि इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट बन गए हैं. अपने धरती पर रूट ने टेस्ट में 16 शतक जमाए हैं. ऐसा कर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इयान बेल, एलिस्टेयर कुक, ग्राहम गूच, और केविन पीटरसन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ये सभी खिलाड़ी अपनी धरती (ENGLAND) में 15 टेस्ट जमाने में सफल रहे थे.
जेम्स एंडरसन का कमाल
जेम्स एंडरसन टेस्ट में 650 विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज बन गए हैं, अबतक एंडरसन ने टेस्ट में कुल 651 विकेट अपने नाम करने का कमाल कर दिखाया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में रूट ने 250 कैच पूरे कर लिए हैं. वहीं, 27 टेस्ट शतक जमाने के साथ ही रूट ने कोहली और स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है.
* ""IPL Media Rights का X फैक्टर, डिजिटल ने दी टीवी अधिकारों को मात, जानें अधिकारों की 5 अहम बातें
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने भी बनाया रिकॉर्ड
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने देश में टेस्ट खेलते हुए 350 टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड को पूरा कर लिया है. वह अब अनिल कुंबले (350) के साथ घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. मुथैया मुरलीधरन (493) और जेम्स एंडरसन (413) ने अपने होम ग्राउंड पर खेलते हुए ये विकेट चटकाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं