जब लग रहा था कि पिछले दो मैचों में नाकाम रहने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में ड्ररप कर दिया जाएगा, तब तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने न सिर्फ बेहतरीन अर्द्धशतक जड़ा, बल्कि वह मेगा रिकॉर्ड से बाल-बाल चूक गए! लेकिन गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की इस पारी ने सोशल मीडिया को गदगद कर दिया और दिखाया कि अगर दिलीप वेंगसरकर जैसा खिलाड़ी उनका समर्थन करता है, तो बिल्कुल सही करता है. गायकवाड़ ने 30 गेंदों पर पचासा जड़ा और आखिर में वह 35 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों से 57 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनकी पारी की यूएसपी वह मेगा रिकॉर्ड रहा, जिससे वह बाल-बाल चूक गए.
बात करें मेगा रिकॉर्ड की, तो इस बनाने का मौका ऋतुराज गायकवाड़ को पारी के पांचवें ही ओवर में मिला, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी स्टार पेसर नॉर्किया के फेंके ओवर में लगातार पांच चौके जोड़े. अगर वह आखिरी गेंद पर भी चौका जड़ देते तो मेगा रिकॉर्ड क्लब में शामिल हो जाते, जिसे क्रिकेट इतिहास में चुनिंदा बल्लेबाज ही बना सके हैं.
बता दें कि क्रिकेट इतिहास (वनडे और टेस्ट दोनों में मिलाकर) में भारत के संदीप पाटिल, विंडीज के क्रिस गेल और रामनरेश सरवन और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और तिलकरत्ने दिलशान ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस कारनामे को अंजाम दिया है. अगर ऋतुराज गायकवाड़ आखिरी गेंद पर भी चौका लगा देते, तो वह मेगा रिकॉर्ड बनाने वाले इतिहास के सिर्फ छठे बल्लेबाज होते, लेकिन ऐसा हो न सका. और इसका खासा मलाल गायकवाड़ के फैंस को भी होगा, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उनको जमकर सराहा है.
इरफान भी भी पीठ थपथपायी गायकवाड़ की
Well done Ruturaj Gaekwad on your first T20i 50. Many more to come… #INDvsSA
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 14, 2022
Maiden T20i fifty by Ruturaj Gaikwad in 30 balls. What a knock this has been by Gaikwad, missed out in the first two games, but fully cashed in tonight. pic.twitter.com/RRHeJZEQDr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 14, 2022
कई मखमली शॉट उनके बल्ले से निकले
First International fifty for Ruturaj from 30 balls - sublime batting from classy Rutu.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 14, 2022
यह भी पढ़ें:
* " जो रूट तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड या नहीं, गावस्कर ने बताया
* " IPL Media Rights को लेकर प्रीति जिंटा ने किया ट्वीट तो ललित मोदी का रिएक्शन हुआ वायरल
हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
widgets.js" charset="utf-8">
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं