
स्काई होंगे अगले बल्लेबाज़...
4.5 ओवर (0 रन) आउट!!!
4.4 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में एक रन अर्जित हो गए|
4.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
4.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर दीपक हूडा के बल्ले से आती हुई!!! एक बार फिर से बल्लेबाज़ ने आगे आकार गेंद को सीधा लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर पहुँचाया| अम्पायर ने हाथ उठाकर छह रनों का इशारा किया|
4.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 82 मीटर लम्बा!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर गेंद की लाइन में बल्ले को लाए और हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई| दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
3.6 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
3.5 ओवर (2 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद ने बल्ले का टॉप एज लिया और सीधा फाइन लेग बाउंड्री की ओर गैप में जा गिरी| शॉर्ट फाइन लेग से एक फील्डर ने भागकर गेंद को फील्ड किया| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया|
3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
3.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर ईशान किशन ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद लेकिन फील्डर उसके पीछे गए और गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोकने में कामयाब रहे| बल्लेबाजों ने इसी बीच दो रह ले लिया|
3.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
3.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार इनसाइड एज लेकर हूडा के पैड्स से टकराई बॉल| ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से गैप नहीं मिला|
दीपक हूडा अगले बल्लेबाज़ होंगे...
2.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!कप्तान ने पकड़ा कप्तान का कैच!! भारत को लगा पहला बड़ा झटका!! भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोईन अली के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद पर रोहित ने बैक फुट से ऑफ साइड की ओर पुश करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा कीपर की ओर गई जहाँ से जोस बटलर ने कोई गलती नहीं करते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा| 29/1 भारत|
2.4 ओवर (4 रन) चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर रोहित लगाते हुए!! दोनों शॉट उसी दिशा में खेला गया| स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
2.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| रोहित के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! हिट मैन ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया|
2.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
2.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन ले लिया|
बोलिंग चेंज!! मोईन अली को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
1.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर तेज़ी से दो रन पूरा कर लिया| 2 ओवर के बाद 20 बिना किसी नुकसान के भारत|
1.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया|
1.4 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
1.3 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! बैक टू बैक बाउंड्री रोहित के बल्ले से आती हुई!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद शॉर्ट थर्ड मैन और पॉइंट फील्डर के बीच से निकल गई| थर्ड मैन बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! रोहित के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
1.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
1.1 ओवर (1 रन) वाइड! के साथ हुई है टॉपली की शुरुआत!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए कौन आएगा? रीस टॉपली को थमाई गई है गेंद...
0.6 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए तेज़ी से दो रन ले लिया|
0.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
0.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री इस मुकाबले की हिटमैन के बल्ले से आती हुई!! आगे डाली गई गेंद पर निकलकर मिड ऑफ की ओर ज़ोर से मारा| मिड ऑफ़ फील्डर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाया लेकिन बॉल फील्डर के हाथ को लगकर सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| काफी तेज़ शॉट था इस वजह से बॉल को रोकने में असमर्थ रहे|
0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|
0.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ ईशान किशन ने भी अपना खाता खोल लिया!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद, पहले रन!! इसी के साथ रोहित शर्मा ने अपना खाता खोला!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ इंग्लैंड टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और ईशान किशन के कन्धों पर होगा| वहीँ इंग्लैंड के लिए पहला ओवर लेकर सैम करन तैयार...
पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आए ग्रीम स्वान ने पिच की ओर देखते हुए बताया कि पिच काफी बेहतरीन खेलने वाली है| आगे स्वान ने बोला कि ज़्यादा सीम मूवमेंट नहीं होगा लेकिन बॉल तेज़ी से बल्ले पर आयेगी|
(playing 11 ) इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) - जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), डेविड मलान, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, रीस टॉपली, मैथ्यू पार्किंसन
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
जोस बटलर ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी ही करते यहाँ पर| आगे बताया कि ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं आज कप्तान के रूप में टीम के साथ खेल रहा हूँ| टेस्ट टीम शानदार है हमारी और सभी अच्छा कर रहे हैं जिन्हें देखने में मज़ा आ रहा है| टीम पर कहा कि हम कुछ अतिरिक्त ऑलराउंडर के साथ आज के मुकाबले में उतर रहे हैं|
टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतरीन नज़र आ रही है और साथ में धूप भी अच्छी खिली हुई है जिसको देखते हुए हम पहले बल्लेबाज़ी करना बेहतर समझ रहे हैं| अपने बारे में कहा कि मैं अच्छी तरह से रिकवर कर गया हूँ| जाते-जाते रोहित शर्मा ने बोला कि आज के मैच में अर्शदीप सिंह डेब्यू कर रहे हैं|
टॉस – रोहित शर्मा ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, भारत ने जीता है टॉस, पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (4 रन) चौका! आते संग ही बाउंड्री ढून्ढ ली| ये तो स्काई का पसंदीदा शॉट है| पैरो की गेंद को स्वीप किया स्क्वायर लेग की दिशा में और गैप से चौका हासिल किया| 50/2 भारत|