विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2021

ENG vs IND: टेस्ट में वापसी को लेकर केएल राहुल ने रोहित शर्मा से कही अपनी दिल की बात- निराशाजनक था'- Video

ENG vs IND: लॉर्ड़्स (Lords) के मैदान पर शतक लगाता दुनिया के किसी भी बल्लेबाज का सपना होता है. इस सपने को भारत के केएल राहुल (KL rahul) ने अपने लिए सच साबित कर दिया है. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान 129 रन की पारी खेली

ENG vs IND: टेस्ट में वापसी को लेकर केएल राहुल ने रोहित शर्मा से कही अपनी दिल की बात- निराशाजनक था'- Video
टेस्ट में वापसी को लेकर केएल राहुल ने रोहित से कही अपने दिल की बात- निराशाजनक था'- Video

ENG vs IND: लॉर्ड़्स (Lords) के मैदान पर शतक लगाता दुनिया के किसी भी बल्लेबाज का सपना होता है. इस सपने को भारत के केएल राहुल (KL rahul) ने अपने लिए सच साबित कर दिया है. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान 129 रन की पारी खेली. राहुल लॉर्ड्स में भारत की ओर से शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज हैं. राहुल के अलावा इस ऐतिहासिक मैदान पर शतक सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, अजहरुद्दीन, गुंडप्पा विश्वनाथ, अजिंक्य रहाणे, रवि शास्क्षी और अजित आगरकर के अलावा दिलीप वेंगसरकर जैसे बल्लेबाजों ने लगाया है. वेंगसरकर ने इस मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा 3 शतक जमाए हैं. अपनी शतकीय पारी को लेकर राहुल ने भारत के दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बात की है और टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर अपनी बात रखी.

कमरान अकमल ने पाकिस्तानी 'इंडिपेंडेंस डे' की शुभकामनाएं देने में की गलती, लोग बोले-, आप अंग्रेजों से बदला ले रहे हैं..'

राहुल ने कहा कि जिस तरह से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिला, वह होना ही था. राहुल ने इसको लेकर बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में रोहित से बात करते हुए कहा, ' टेस्ट क्रिकेट से बाहर होना निराशाजनक था, इससे दुख हुआ लेकिन इसके लिए मेरे अलावा और कोई दोषी नहीं था, प्रदर्शन नहीं थे, मुझे बस अपने अवसर की प्रतीक्षा करनी थी। जिस तरह से यह मेरे पास आया, मुझे लगता है कि यह होना ही था'.

लॉर्ड्स में शतक को लेकर राहुल ने कहा, 'यह बहुत ही खास है, इसलिए नहीं कि लॉर्ड्स में यह शतक था, जो उत्साह और आनंद को बढ़ाता है. मैं पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट से दूर हूं. मैं टेस्ट क्रिकेटर बनना चाहता था और टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था. यही वह पीढ़ी थी जिसमें मैं बड़ा हुआ.. मेरे पिता टेस्ट क्रिकेट से प्यार करते हैं, मेरे कोच हमेशा चाहते थे कि मैं टेस्ट क्रिकेटर बनूं. मैं हमेशा टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करना चाहता था.'

ENG Vs IND: 5 साल के बाद वापसी कर रहे बल्लेबाज को बोल्ड कर मोहम्मद सिराज ने 'चुप रहने' का इशारा कर मनाया जश्न- Video

बता दें कि मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया. राहुल और रोहित ने भारत की पहली पारी के दौरान शतकीय साझेदारी निभाई. रोहित 87 रन बनाकर आउट हुए. तब तक दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी कर दी थी. एक तरफ जहां रोहित शतक नहीं बना सके और 13 रन से चूक गए तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जमाकर टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है.

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com