विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2021

ENG Vs IND: 5 साल के बाद वापसी कर रहे बल्लेबाज को बोल्ड कर मोहम्मद सिराज ने 'चुप रहने' का इशारा कर मनाया जश्न- Video

ENG v IND: इंग्लैंड क्रिकेटर हसीब हमीद (Haseeb Hameed) के लिए लॉर्ड्स टेस्ट मैच काफी अहम साबित होने वाला था. लेकिन उनके लिए यह टेस्ट मैच किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ है

ENG Vs IND: 5 साल के बाद वापसी कर रहे बल्लेबाज को बोल्ड कर मोहम्मद सिराज ने 'चुप रहने' का इशारा कर मनाया जश्न- Video
मोहम्मद सिराज ने हमीद को कराया चुप
VIS:

ENG v IND: इंग्लैंड क्रिकेटर हसीब हमीद (Haseeb Hameed) के लिए लॉर्ड्स टेस्ट मैच काफी अहम साबित होने वाला था. लेकिन उनके लिए यह टेस्ट मैच किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ है. दरअसल 58 महीनों के बाद हसीब हमीद (Haseeb Hameed) ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी थी. उनसे इंग्लैंड टीम को काफी उम्मीद थी. लेकिन हमीद की किस्मत ने उन्हे धोखा दिया और पहली ही गेंद पर सिराज ने बोल्ड कर उनकी वापसी उनके लिए बुरा सपना बना दिया. बता दें कि इस टेस्ट मैच से पहले हमीद ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2016 में भारत के खिलाफ ही मोहाली टेस्ट मैच में खेला था. लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन आखिरी सेशन के पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार गेंद फेंकी और हमीद को बोल्ड कर पवेलियन की राह जाने के लिए मजबूर कर दिया. 

ऋषभ पंत ने कप्तान कोहली को गलत रिव्यू लेने से रोकने के लिए पकड़ लिया उनका हाथ, फिर भी नहीं माने और कर दी गलती- देखें Video

हमीद आउट होने के बाद रूठे मन के साथ पवेलियन जाते दिखे लेकिन दूसरी ओर सिराज ने इसका जश्न शानदार अंदाज में मनाया. सिराज ने हमीद को क्लीन बोल्ड करते ही चुप होने का इशारा करते हुए जश्म मनानें लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सिराज ने हमीद को आउट करने से पहले पिछली ही गेंद पर डॉम सिब्ले को आउट इंग्लैंड को पहला झटका दिया था. लेकिन अगली ही गेंद पर सिराज ने कहर बरपाया और हमीद को बोल्ड कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की पारी को दवाब में लाकर खड़ा कर दिया.

बता दें कि 5 साल के बाद हमीद ने टेस्ट में वापसी की लेकिन पहली ही पारी में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे. 17 जनवरी 1997 को जन्मे हसीब हमीद को साल 2016 में इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. अपना पिछला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ नवंबर 2016 में मोहाली में ही खेला था.

कभी शतक जड़कर भारत को वर्ल्ड कप जिताया था, इस वजह से 28 साल की उम्र में लिया संन्यास

इसी साल हमीद ने 3 टेस्ट मैच खेला था लेकिन इसके बाद वो चोट से परेशान रहे, जिसके बाद वो इंग्लैंड टीम से बाहर हो गए थे. बता दें कि हमीद ने भारत के टीम के साथ काउंटी इलेवन के लिए अभ्यास मैच खेला था और शतकीय पारी खेलकर अपनी शानदार वापसी की उम्मीद जगाई थी.  

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com