विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2023

महान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास, भारतीय हमेशा करेंगे इस बात के लिए याद

5th Test, The Oval, Ashes: स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने कहा कि जारी मैच का रविवार या सोमवार का दिन उनके करियर का आखिरी दिन होगा

महान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास, भारतीय हमेशा करेंगे इस बात के लिए याद
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के महान पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने खेल के सभी फॉर्मेटों से संन्यास का ऐलान करत हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन के साथ ही वह क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे. 37 साल के इस खिलाड़ी ने अपने करियर को एक शानदार यात्रा करार दिया. शनिवार को तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर ब्रॉड ने कहा कि रविवार या सोमवार को उनके करियर का आखिरी दिन होगा. यह मेरे लिए एक शानदार यात्रा रही है. और नॉटिंघमशायर और इंग्लैंड की जर्सी पहना मेरे लिए एक बहुत बड़े सम्मान की बात रही है. 

VIDEO: 6, 6, 0, 6, 2, 4...यूसुफ पठान ने की पाकिस्तानी मोहम्मद आमिर की जमकर कुटाई, दो ही ओवर में दे डाले इतने रन

उन्होंने कहा इस खेल को मैं हमेशा की तरह प्यार करता हूं. मैं हमेशा ही शीर्ष पर रहकर करियर का समापन करना चाहता था. और जारी सीरीज मेरे करियर की सबसे ज्यादा आनंददायक और मनोरंजक रही. ब्रॉड फिलहाल करियर का 167वां मैच खेल रहे हैं. उन्होंने साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में करियर का आगाज किया था. 

इस बड़ी उपलब्धि के साथ होंगे विदा
करियर का 167वां टेस्ट खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट इतिहास के पांचवें सबसे सफल और दूसरे सबसे कामयाब तेज गेंदबाज के रूप में रिटायर होंगे. यह एक ऐसी उपलब्धि है, जिसके आस-पास पहुंचना भी किसी युवा पेसर के लिए एवरेस्ट चढ़ने सरीखा होगा. ब्रॉड  ने इन टेस्ट मैचों में अभी तक 602 विकेट चटकाए हैं. और अभी जारी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की आखिरी पारी है. टेस्ट इतिहास में उनसे ज्यादा विकेट मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (690) और अनिल कुंबले (619) के ही हैं. 

भारतीय फैंस हमेशा इस बात के लिए करेंगे याद
स्टुअर्ट ब्रॉड के छह सौ से ऊपर टेस्ट विकेट उनका कद बताने और समझाने के लिए काफी हैं, लेकिन करोड़ों भारतीय फैंस आज भी उन्हें साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में उन्हें युवराज सिंह द्वारा एक ओवर में जड़े गए छह छक्कों के लिए याद करते हैं. तभी से भारत की एक पीढ़ी इन छ्क्कों के वीडियो बार-बार देखकर गौरव और खुशी के साथ बड़ी हुई है. और आज भी करोड़ों भारतीय इन छक्कों को देखकर रोमांच से भर उठते हैं. यह ब्रॉड के करियर का लगभग शुरुआती साल था, लेकिन ब्रॉड ने इस बात को पीछे छोड़कर खुद को इतिहास के महान बॉलरों में शुमार कराया.

--- ये भी पढ़ें ---

* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं