विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2021

भारत को 5वें टेस्ट में 'बिना खेले हार मानने को' कहने के बाद इंग्लैंड बोर्ड ने बदला बयान

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Team) ने शुक्रवार को घोषणा की कि मैनचेस्टर में शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया गया है

भारत को 5वें टेस्ट में 'बिना खेले हार मानने को' कहने के बाद इंग्लैंड बोर्ड ने बदला बयान
इंग्लैंड बोर्ड ने बदला बयान

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Team) ने शुक्रवार को घोषणा की कि मैनचेस्टर में शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया गया है, शुरू में ईसीबी ने एक बयान में कहा था कि यदि भारतीय टीम मैदान पर उतरने में असमर्थ है तो पांचवें टेस्ट को 'खेले बिना ही हार मान ले' (forfeit the match) और सीरीज को बराबरी कर लें. हालाँकि, इंग्लैंड बोर्ड ने जल्द ही एक नया बयान जारी किया, जिसमें भारत के पांचवें और अंतिम टेस्ट को गंवाने के संदर्भ को हटा दिया है. इस समय सीरीज में भारत 2-1 से इंग्लैंड से आगे हैं. आने वाले कुछ समय में सीरीज को लेकर फैसला किया जाना है.

मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 (COVID-19) के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा था. ईसीबी ने कहा, ‘‘टीम में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत अपनी टीम उतारने में सक्षम नहीं है. 

ये भी पढ़ें 
* भारत vs इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट हुआ रद्द तो ट्विटर पर हुई Memes की बरसात, बने मजेदार jokes
* पांचवां टेस्ट मैच रद्द, COVID केसों की वजह से भारत नहीं उतार पाया टीम : ECB

वैसे, अभी तक सीरीज के नतीजे को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, भारत चौथे टेस्ट में ओवल में जीत कर सीरीज में 2-1 से आगे हो गया था. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि भारत ने सीरीज जीती है या नहीं या बाद में पांचवां और अंतिम टेस्ट खेला जाएगा या नहीं. बीसीसीआई की ओर से भी इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. फैन्स बीसीसीआई के संदर्भ को जानने का इंतजार कर रहे हैं. 

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com