IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टी-20 टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) को जगह नहीं मिली है. टीम के ऐलान के बाद संजू सैमसन ने अगले दिन एक ऐसा ट्वीट किया जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल संजू ने अपनी फील्डिंग करते हुए 3 तस्वीर शेयर की है, जिसपर कोई कैप्शन नहीं लिखा है. सैमसन द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर लोग कमेंट कर रहे हैं और इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि सैमसन ने यह तस्वीर शेयर कर चयनकर्ता को जवाब दिया और समझाने की कोशिश की है कि, उन्हें विकेटीपर बल्लेबाज के तौर पर नहीं, बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर कंसीडर करें.
— Sanju Samson (@IamSanjuSamson) November 10, 2021
बता दें कि सैमसन ने 2015 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन इसके बाद से वो टीम में स्थाई तौर पर अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. अपने इंटरनेशनल करियर में सैमसन ने 10 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने 117 रन बनाए हैं. इसी साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में संजू को मौका मिला था औऱ 46 रन की पारी खेली थी. भारतीय टीम में लगातार जगह नहीं मिल पाने के बाद भी आईपीएल में सैमसन का रिकॉर्ड शानदार रहा है. सैमसन ने अबतक 121 मैच में 3068 रन बना लिए हैं.
दिनेश कार्तिक ने चुनी T20 WC की बेस्ट XI, चौंकाते हुए एक भारतीय को दी जगह, बाबर आजम को बनाया कप्तान
आईपीएल में संजू के नाम 3 शतक दर्ज है. इसी सीजन में सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 119 रन की पारी खेली थी. 2021 के आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 484 रन बनाए जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहा.
Giving Hint to Consider You As Pure Batsman rather than WK-Batsman !?
— Sharukh (@StanMSD) November 10, 2021
इसके अलावा ओवरऑल सैमसन ने 193 टी-20 मैच में 4725 रन बनाए हैं जिसमें 25 अर्धशतक शामिल है. बता दें कि सैमसन राहुल द्रविड़ को अपना गुरू मानते हैं. अब राहुल भारतीय टीम के नए कोच हैं, ऐसे में उम्मीद थी कि सैमसन को टी-20 सीरीज में मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है. वैसे, टी-20 टीम में काफी बदलाव हुए हैं. रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया है तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल उकप्तान बने हैं.
वर्ल्डकप में इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया ने बहुत मिस किया, नतीजे हो सकते थे बेहतर
ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है जिन्होंने आईपीएल में बेहतरीन परफॉर्मेंस करके अपनी छाप छोड़ी थी. 17 नवंबर के न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है. भारत और न्यूजीलैंड की टीम 3 टी--20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगी.
Yes to Warm the Bench. Let CSK give chances to TN players in the team
— ⚡FOXER ⚡ᴮᵉᵃˢᵗ (@FOXER_Offl) November 10, 2021
Bro bahat baar chance mila h.. bt fyda nehi utha Paya ..????♂️ shirf ipl m hi chalta h ye...
— Bคᖙคl????️ (@_HalcyonBadal) November 10, 2021
भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मो. सिराज
VIDEO:T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं