विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2021

IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड के स्पिनर ने अपनी ही टीम को दे दी ऐसी नसीहत

ENG vs IND: इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) का मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उनकी टीम का प्रदर्शन यह निर्धारित करेगा कि वह अपने खेल के विकास के मामले में कहां पहुंचे है

IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड के स्पिनर ने अपनी ही टीम को दे दी ऐसी नसीहत
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड के स्पिनर ने अपनी ही टीम को दे दी ऐसी नसीहत

ENG vs IND: इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) का मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उनकी टीम का प्रदर्शन यह निर्धारित करेगा कि वह अपने खेल के विकास के मामले में कहां पहुंचे है. लीच इस साल की शुरुआत में भारत में टेस्ट सीरीज में खेल चुके है और वह आगामी घरेलू श्रृंखला में व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त है. बायें हाथ के इस स्पिनर ने फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के भारत दौरे पर खेली गई चार मैचों की सीरीज में 18 विकेट झटके थे. लीच ने कहा कि भारत में उनकी सफलता ने उन्हें बुधवार से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में शुरू होने वाली आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है. ‘द गार्जियन' के मुताबिक लीच ने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि मैं इन खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं.

Eng vs Ind: बेन स्टोक्स ने अनिश्चित काल के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया, इस खिलाड़ी को मिली इंग्लैंड टीम में जगह

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर विकेट बेहतर है तो यह सिर्फ अपने कौशल के मुताबिक थोड़ा ढलने के बारे में है. मुझे इंग्लैंड में स्पिन गेंदबाजी करने में मजा आता है, विकेट आमतौर पर (साल के इस समय) काफी सूखे होते हैं और निश्चित रूप से इसमें स्पिनरों की भूमिका होगी.

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से हमें पता चलेगा कि हमारा स्तर क्या है.' लीच इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं ताकि वह एशेज श्रृंखला के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें.

Sl vs Ind: श्रीलंका में टीम धवन पर कोविड-19 की मार जारी, 2 और खिलाड़ी पॉजिटिव निकले

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैं अब भी नियमित तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर टीम में जगह पक्की करने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे यह सुनिश्चित करना कि मेरा खेल अच्छा रहे ताकि मैं लगातार बेहतर प्रदर्शन करू और टीम में जगह बरकरार रखूं.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com