
England vs India: अब जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) फिर से शुरू होने को तैयार है, तो इसने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने के कार्यक्रम को भी खासा प्रभावित किया है. नए कार्यक्रम के अनुसार IPL 3 जून को खत्म होगी. इसी बीच खबर यह है कि भारतीय खिलाड़ी टुकड़ों में इंग्लैंड के लिए रवाना होने के लिए तैयार हैं. हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी पहले बैच के साथ रवाना होंगे. इस बैच में वो खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनकी टीम आईपीएल से बाहर हो चुकी हैं.
पहले बैच के खिलाड़ी
इस बैच में ज्यादातर वही खिलाड़ी होंगे, जिनकी टीम आईपीएल से बाहर हो चुकी है या जो आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. मतलब अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ी. ईश्वरन के अलावा राजस्थान के ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, हैदराबाद के नितीश रेड्डी के अलावा लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत और आकाश दीप वो खिलाड़ी हैं, जो हेड कोच गंभीर के साथ पहले बैच के साथ 6 जून को इंग्लैंड की उड़ान भर सकते हैं.
इस तारीख को होगा टीम इंडिया का ऐलान
दौरे के लिए अजित अगरकर की अगुवाई राष्ट्रीय चयन समिति इसी महीने की 23 तारीख को टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. साथ ही,23 या 24 को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेलेक्टर्स नए कप्तान के नाम का भी ऐलान कर करेंगे. शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह फिलहाल इस रेस में सबसे आगे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं