इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत और इंग्लैंड के बीच जारी रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट (ENG vs IND 5th Test) के दौरान एजबेस्टन में फैन के साथ हुए नस्लवादी दुर्व्यवहार (Racism in Edgbaston) की खबरों को लेकर चिंता जाहिर की है. ईसीबी (England Cricket Board) ने कहा है कि वो एजबेस्टन में अपने सहयोगियों के साथ संपर्क में हैं, जो इस मसले की जांच कर रहे हैं. पूर्व यॉर्कशायर क्रिकेटर अजीम रफीक, जिन्होंने यॉर्कशायर में नस्लवाद और धमकाने के आरोप लगाए थे, ने कुछ ट्वीट्स शेयर करते हुए उन पर सभी का ध्यान खींचा है, जिसमें एजबेस्टन की भीड़ द्वारा भारतीय प्रशंसकों के साथ नस्लवादी दुर्व्यवहार किया गया था.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया कि क्रिकेट में नस्लवाद की कोई जगह नहीं हैं और मामले की जांच करने का आश्वासन दिया.
ईसीबी ने लिखा, "हम आज के टेस्ट मैच में नस्लवादी दुर्व्यवहार की रिपोर्ट सुनने से बहुत चिंतित हैं. हम एजबेस्टन में सहयोगियों के संपर्क में हैं जो जांच करेंगे. क्रिकेट में नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है."
We are very concerned to hear reports of racist abuse at today's Test match. We are in contact with colleagues at Edgbaston who will investigate. There is no place for racism in cricket
— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) July 4, 2022
अजीम रफीक ने एजबेस्टन टेस्ट के दौरान नस्लवाद होने के आरोप लगाते कई ट्वीट्स को शेयर किया और उसपर रिएक्ट किया.
Disgusting!!!! ???? https://t.co/1fcB8AQmwT
— Azeem Rafiq (@AzeemRafiq30) July 4, 2022
@ECB_cricket is this acceptable!?
— Robbie "#PR17 forever" (@Rob2K) July 4, 2022
I mean after what has happened post @AzeemRafiq30 to still allow this is disgraceful#SayNoToRacism #ENGvIND #ENGvsIND https://t.co/FyvN2l5DqK
Solidarity @shaistaAziz
— Azeem Rafiq (@AzeemRafiq30) July 4, 2022
Today has been another reminder for the game & the naysayers who have been too busy attacking myself @GeorgeDobell1 & @cricket_badger #EnoughIsEnough https://t.co/hn3KpT427J
एजबेस्टन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी रफीक के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हमें ये पढ़कर खेद हो रहा है और हम इस तरह के किसी भी व्यवहार की निंदा करते हैं. हम जल्द से जल्द इसकी जांच करेंगे."
We're incredible sorry to read this and do not condone this behaviour in anyway. We'll be investigating this ASAP.
— Edgbaston (@Edgbaston) July 4, 2022
इसके अलावा भी एजबेस्टन ने एक क्लब स्टेटमेंट दिया.
एजबेस्टन के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट कैन ने कहा, "मैं इन रिपोर्टों से दुखी हूं क्योंकि हम एजबेस्टन को सभी के लिए एक सुरक्षित, स्वागत योग्य वातावरण बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. शुरुआती ट्वीट्स को देखने के बाद, मैंने व्यक्तिगत रूप से उस सज्जन से बात की है जिन्होंने इस बात को उठाया और जो हुआ उसे पुख्ता करने के लिए अब हम इस क्षेत्र के प्रबंधकों से बात कर रहे हैं."
* Wimbledon: सानिया मिर्जा और मेट पाविक की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची
बयान में आगे कहा गया, "एजबेस्टन में किसी को भी किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार का शिकार नहीं होना चाहिए. इसलिए, एक बार जब हमें सभी तथ्य मिल जाएंगे, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस मुद्दे का तेजी से समाधान किया जाए."
एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में भारत और इंग्लैंड कांटे की लड़ाई जारी हैं. खेल के आखिरी दिन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिल सकता है. फिलहाल इंग्लैंड मैच में आगे चल रही है. उनके पास अभी सात विकेट बाकी हैं और जीत के लिए 119 रन की जरूरत है.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं