
यूं तो एक दिन पहले ही यह खबर आ गयी थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद शुक्रवार से शुरू हो रहे अधूरी सीरीज के पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं, लेकिन इसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Draivd) ने यह कहकर रोहित के फैंस में जोश भर दिया था कि रोहित अभी बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) ने जारी बयान में साफ कर दिया है कि रोहित पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे. और पहले आयी खबरों के अनुसार ही जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे. दरअसल वीरवार सुबह एक बार फिर से रोहित का एक और टेस्ट किया गया गया था. और इस टेस्ट में भी रोहित पॉजिटिव ही आए.
NEWS @Jaspritbumrah93 to lead #TeamIndia in the fifth Test Match against England.@RishabhPant17 will be the vice-captain for the match.#ENGvIND pic.twitter.com/ueWXfOMz1L
— BCCI (@BCCI) June 30, 2022
ध्यान दिला दें कि पिछले साल के आखिर में जब भारत 2-1 से सीरीज में बढ़त पर था, तब कोविड-19 के कारण सीरीज को रोकना पड़ा था. और आखिरी टेस्ट के कार्यक्रम को फिर से तय किया गया. बस अंतर इतना है कि यह टेस्ट इंग्लिश टीम नए कप्तान बेन स्टोक्स और नए कोच ब्रेंडेन मैकमल के मार्गदर्शन में खेलने जा रही है.
बहरहाल, जहां इस टेस्ट में बुमराह कप्तान होंगे, तो वहीं ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. चलिए इस टेस्ट के लिए दोनों टीमों पर भी गौर फरमा लें:
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शारदूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक अग्रवाल
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), एलेक्स लीस, जैक क्राले, ओली पोप, जो. रूट जॉनी बैर्यस्टो, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पोट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन
यह भी पढ़ें:
* ENG vs IND 5th Test: पीछा कर रहे कैमरामैन से Virat Kohli ने रुक कर किया सवाल, देखें Video
* CSK स्टार ने इयोन मोर्गन की तुलना MS Dhoni से की, दोनों को एक तरह का बताया
* स्टॉकहोम डायमंड लीग से पहले Neeraj Chopra ने देश के युवाओं के लिए ये कहा, देखें VIDEO
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं