विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2021

Eng vs Ind 4th Test: अश्विन को XI से रखा बाहर, तो सोशल मीडिया पर फैंस विराट और शास्त्री पर भड़के

Eng vs Ind 4th Test: सभी मानकर चल रहे थे कि उनके चहते और लगातार इस सीरीज में उपेक्षित होने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को इलेवन में जरूर जगह मिलेगी, लेकिन चौथे मैच में भी जब अश्विन को इलेवन में शामिल नहीं किया गया, तो सोशल मीडिया पर फैंस शास्त्री (Ravi Shastri) और विराट कोहली पर भड़क उठे. वहीं, दिग्गज इंग्लिश पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी अश्विन को न खिलाने को लेकर सवाल खड़ा किया है.

Eng vs Ind 4th Test: अश्विन को XI से रखा बाहर, तो सोशल मीडिया पर फैंस विराट और शास्त्री पर भड़के
आर. अश्विन को लेकर चर्चा तेजी से हो रही है
नयी दिल्ली:

अब इसे कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) की जिद कहें, या उनकी रणनीति या फिर कुछ और, लेकिन सच यही है कि करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को केनिंगटन ओवल में वीरवार से शुरू हुए चौथे टेस्ट के पहले दिन (मैच रिपोर्ट) वह देखने को नहीं ही मिला, जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सभी मानकर चल रहे थे कि उनके चहते और लगातार इस सीरीज में उपेक्षित होने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को इलेवन में जरूर जगह मिलेगी, लेकिन चौथे मैच में भी जब अश्विन को इलेवन में शामिल नहीं किया गया, तो सोशल मीडिया पर फैंस शास्त्री (Ravi Shastri) और विराट कोहली पर भड़क उठे. वहीं, दिग्गज इंग्लिश पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी अश्विन को न खिलाने को लेकर सवाल खड़ा किया है. जलिए देख लीजिए कि फैंस और वॉन ने क्या-क्या कहकर अपनी भड़ास निकाली है. चौथे टेस्ट की इलेवन में भारतीय मैनेजमेंट ने दो बदलाव किए. पिछले मैच में बेसर दिखे इशांत शर्मा की जगह शार्दूल ठाकुर ने ले ली, तो हल्की चोट के बाद शमी की जगह उमेश यादव इलेवन का हिस्सा बन गए, लेकिन स्पिनर या कहें ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को बरकरार रखा गया, तो फैंस तो फैंस माइकल वॉन की भौंहें भी तन गयीं. चलिए जान लीजिए कि प्रशंसकों ने क्या-क्या कहा. यह वह सवाल हो चला है, जिसका जवाब विराट को फैंस को ही नहीं बल्कि बीसीसीआई को भी देना होगा

कप्तान कोहली ने कही बड़ी बात, 'सभी हमारी टीम को हराना चाहते हैं'

इस फैन का विचार सुन लीजिए

इस प्रशंसक ने तो अश्विन को न खिलाने को ब्लंडर करार दिया

हुसैन ने तो गजब कर दिया, सुपरमैन बनकर हवा में उड़े और बल्लेबाज को कर दिया आउट

रवि शास्त्री के विचार को इस फैन ने स्कूली थॉट करार दिया है

इस तरह की प्रतिक्रियाओं की कमी नहीं है

VIDEO: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के बारे में आशीष नेहरा ने दी जानकारी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: