IND vs ENG, 4th Test, Day 1: इंग्लैंड और मेहमान भारत के बीच वीरवार से केनिंगटन ओवल में शुरू हुए चौथे टेस्ट के पहले दिन के दो शुरुआती सेशन जहां इंग्लैंड के नाम रहे, तो तीसरा सेशन गेंदबाजों ने भारत के नाम करा दिया. भारत को पहली पारी में 191 रनों पर सिमटने के बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने के समय 3 विकेट पर 53 रन बना लिए हैं खेल की समाप्ति पर डेविड मलान 26 और ओवर्टन 1 रन बनाकर नाबाद हैं और दोनों ही ज्यादा विश्वसनीय दिखाई नहीं पड़ रहे. मेजबानों को भारत का कर्ज उतारने के लिए अभी भी 138 रन और बनाने हैं. यह मेजबानों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने जा रहा क्योंकि फिलहाल दबाव में इंग्लैंड है और शुक्रवार सुबह का पहला सेशन बहुत ही अहम होने जा रहा है, जो इंग्लैंड के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. शुरुआत में दो विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड एक समय संभलता हुआ दिख रहा था, लेकिन इस सीरीज में लगातार तीन शतक जड़ने वाले जो. रूट को आउट करने के साथ ही भारत ने पलड़ा अपनी ओर झुका लिया.
4th Test, Day 1 | Stumps | #ENGvIND
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 2, 2021
England 53/3 (D Malan 26*, J Root 21; J Bumrah 2/15, U Yadav 1/15) trail by 138 runs pic.twitter.com/4cNH6imEG4
आखिरी सेशन में इंग्लैंड ने अपना तीसरा बहुत ही बड़ा विकेट गंवाया. विकेट उस कप्तान रूट का, जो लगातार चौथा शतक जड़ने के इरादे से मैदान पर उतरे थे, लेकिन उमेश यादव की बेहतरीऩ इनस्विंग ने कम से कम पहली पारी में रूट की उम्मीदों में पलीता लगा दिया. इंग्लैंड की पहली पारी में शुरुआत भारत से भी खराब रही और उसने अपने दोनों ओपनरों को सिर्फ पांच रन पर गंवा दिया है. और इन बर्न्स और हसीब दोनों को ही बुमराह ने एक ही ओवर में चलता किया. इंग्लैंड का पहला विकेट रॉरी बर्न्स (5) के रूप में जल्द ही गंवा दिया. बर्न्स को बुमराह ने बोल्ड किया. इसकी खुशी कम भी नहीं हुई थी कि हसीब ने पंत को कैच थमा दिया. वहीं, भारत की पहली पारी दिन का खेल खत्म होने से करीब एक घंटा पहले 191 रन पर सिमट गयी. और टीम विराट को यह स्कोर दिलाने में अहम योगदान रहा कप्तान विराट कोहली (50) और खासकर पुछल्ले शार्दूल ठाकुर का, जिन्होंने निचले क्रम में आतिशी बल्लेबाजी की और साबित किया कि उन्हें पिछले मैचों में बाहर रखने का फैसला एकदम गलत था. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने चार और रॉबिंसन ने तीन विकेट लिए.
चाय के समय ऋषभ पंत 4 और शार्दूल ठाकुर भी 4 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत ने जहां पहले सेशन में तीन विकेट गंवाए थे, तो दूसरे सत्र में भी यही संख्या रही. चायकाल से कुछ ही देर पहले छठे विकेट के रूप में अजिंक्य रहाणे (14) पवेलियन लौटे. वहीं, बड़ा झटका कप्तान विराट कोहली (50) के रूप में लगा, जो अर्द्धशतक बनाकर रॉबिंसन की गेंद पर विकेटकीपर बैर्यस्टो के हाथों लपके गए. मेहमान टीम ने चौथा विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गंवाया.
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021
A well made half-century for #TeamIndia Captain @imVkohli. His 27th in Test cricket.
Live - https://t.co/OOZebP60Bk #ENGvIND pic.twitter.com/yG6KThBfQc
इससे पहले शुरुआती सेशन में मेहमान टीम बहुत ही ज्यादा निराश होना पड़ा. पहला सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा और उसने लंच होने तक 54 रन पर भारत के 3 शीर्ष बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. लंच के समय विराट कोहली 18 और रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर नाबाद थे. एंडरसन, रॉबिंस और वोक्स ने एक-एक विकेट लिया. भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौटे. आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रहे, जो चार रन ही बना सके. भारत की शुरुआत खराब रही. रोहित शर्मा (11) और केएल राहुल (17) आउट हो चुके हैं. रोहित शर्मा वोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर पवेलियन लौट गए, तो केएल राहुल रॉबिंसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. राहुल ने रिव्यू लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
दूसरा सेशन (26 ओवर): मानो पहले सेशन का एक्शन री-प्ले!!
अगर यह कहा जाए कि दूसरा सेशन भी पहले सत्र का एक्शन रिप्ले रहा, तो गलत नहीं होगा. बस अंतर विराट कोहली (50) का अर्द्धशतक रहा. लगातार दूसरा पचासा, लेकिन बेहतरीन गेंद ने भारतीय कप्तान की पारी का अंत कर दिया. लेकिन रवींद्र जडेजा (10) को ऊपर भेजने का दांव बुरी तरह नाकाम रहा, तो अजिंक्य रहाणे (14) ने चाय से कुछ देर पहले ओवर्टन की गेंद पर स्लिप में कैच थमाकर अपने लिए ही नहीं, सेलेक्टरों और बीसीसीआई के लिए भी मुश्किल खड़ी कर ली है कि भारतीय उपकप्तान के साथ अब क्या किया जाए. चाय होने के समय भारत का स्कोर 6 विकेट पर 122 रन रहा. पंत और जडेजा चार-चार रन बनाकर टिके हुए थे.
That will be Tea on Day 1 of the 4th Test.#TeamIndia 122/6
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021
Scorecard - https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/avb0M4LyW5
पहला सेशन (25 ओवर): फिर से सीम और स्विंग के आगे बेबस भारतीय शीर्ष क्रम
केनिंगटन ओवल की पिच पर घास थी. गेंद सीम भी हो रही थी और स्विंग भी, लेकिन इसमें धीमापन था, लेकिन बीच-बीच में गेंद चौंका भी दे रही थी तेजी और उछाल से. और इसी उछाल ने रोहित शर्मा (11) की आंखें जल्द ही खोल दीं, जब क्रिस वोक्स ने उन्हें विकेट के पीछे लपकवाकर चलता कर दिया, तो थोड़ी ही देर बाद अच्छा खास समय पिच पर बिता चुके केएल राहुल (17) को हाथ देखकर पता ही नहीं चला कि गेंद अंदर आएगी या बाहर. और केएल राहुल विकेट के सामने पकड़े गए. रिव्यू लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं और एलबीडब्ल्यू आउट होकर राहुल भी पवेलियन लौट गए. और लगभग छह ओवर बाद ही बल्ला अड़ाने की आदत से मजबूर रहे चेतेश्वर पुजारा (4) के विकेट ने भारत का बड़ा नुकसान किया. एंडरसन ने पहले भी सीरीज में पुजारा की बोलती बंद की, तो इस बार भी बंद कर दी.
पहला सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा. गनीमत यह रही कि विराट और रहाणे और पंत से पहले बैटिंग के लिए भेजे गए जडेजा ने लंच तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया. लंच के समय भारत का स्कोर 25 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन था. चब विराट कोहली 18 और जडेजा 2 ही रन पर थे. लंच के समय एंडरसन, वोक्स और रॉबिंसन ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय इलेवन में दो बदलाव किए.. इशांत शर्मा की जगह शार्दुल ठाकुर आए, जबकि चोटिल मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया. वहीं, इंग्लैड ने चौथे टेस्ट में बटलर को बाहर बैठाकर बैर्यस्टो को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी. अब जबकि पिच में खास दिख रही है, तो अश्विन की एक बार फिर से अनदेखी की गयी, जिसे लेकर पूरे समय कमेंटेटरों के बीच चर्चा होती रही और अगले चार दिनों तक शायद होती रहेगी.. चलिए दोनों देशों की फाइनल XI पर नजर दौड़ा लें.
Toss & team news from The Oval
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021
England have elected to bowl against #TeamIndia in the 4⃣th #ENGvIND Test
Follow the match https://t.co/OOZebP60Bk
Here's India's Playing XI pic.twitter.com/zKHU231O69
इंग्लैंड: 1. जो. रूट (कप्तान ) 2. रॉरी बर्न्स 3. हसीब हमीद 4. डेविड मलान 5. ओली पोप 6. जॉनी बैर्यस्टो (विकेटकीपर) 7. मोइन अली 8. क्रिस वोक्स 9. क्रेग ओवर्टन 10. ओली रॉबिंसन 11. जेम्स एंडरसन
MATCH DAY
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021
All set for The Oval #TeamIndia ???????? | #ENGvIND pic.twitter.com/izp1ehFEYd
भारत: 1. विराट कोहली (कप्तान) 2. रोहित शर्मा 3. केएल राहुल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. रवींद्र जडेजा 8. शार्दूल ठाकुर 9. उमेश यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
VIDEO: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के बारे में आशीष नेहरा ने दी जानकारी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं