क्रिकेट के मैदान पर 6 गेंद पर 6 छक्का जमाना अपने आप में एक अनोखा कमाल होता है. रवि शास्त्री, युवराज सिंह, पोलार्ड हो या फिर श्रीलंका के थिसारा परेरा ने सभी ने यह कारनामा किया है. लेकिन अब एक और बड़ा कारनामा टी10 क्रिकेट में भी हुआ है. यूरोपियन क्रिकेट सीरीज के दौरान Bayer Uerdingen Boosters के बल्लेबाज अरिथरन वसीकरण (Aritharan Vaseekaran) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 6 गेंद पर 6 छक्का लगाने में सफल रहे. वसीकरण ने तेज गेंदबाज आयुष शर्मा के ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्का जमाने का कमाल कर दिखाया.
45 साल के बल्लेबाज का तहलका, 15 छक्के और 15 चौका जड़ रचा इतिहास- Video
आयुष के ओवर में 36 रन बने. वसीकरण ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 61 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके जमाए. वसीकरण की पारी के दम पर बायर उर्डिंगन बूस्टर (Bayer Uerdingen Boosters) की टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट पर 115 रन बनाए. वसीकरण की टीम यह मैच जीतने में सफल रही. बता दें कि अरिथरन इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और 180 के स्ट्राइक रेट से कुल 161 रन बना पाने में सफल रहे हैं.
Aritharan Vaseekaran does a @YUVSTRONG12 as he hits six consecutive sixes in an over in a ECS T10 League game while representing Bayer Uerdingen Boosters against Koln Challengers.
— Bouncer Avenue (@BouncerAvenue) May 21, 2021
Video Link: https://t.co/xD7ToFV0cz#cricket pic.twitter.com/JY4o2sGDMD
इन बल्लेबाजों ने किया है यह कारनामा
वेस्टइंडीज के महान गैरी सोबर्स ने साल 1968 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्का जमाने में सफल रहे थे. सोबर्स क्रिकेट के इतिहास में 6 गेंद पर 6 छक्के जमाने वाले पहले बल्लेबाज थे. भारत की ओर से यह कमाल रवि शास्त्री और युवराज सिंह ने किया है. युवी ने टी-20 वर्ल्ड कप में यह कमाल किया था तो वहीं शास्त्री ने 1984 के रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्के जमाए थे.
इस लिस्ट में हर्षल गिब्स, जॉर्डन क्लार्क, पोलार्ड, रवींद्र जडेजा, रॉस विटिली, हरजतुल्लाह जजई, लियो कार्टर, कीरोन पोलार्ड और श्रीलंका के थिसारा परेरा (Thisara Perera) ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान यह करिश्मा किया है.
जब युवी ने जमाया था 6 गेंद पर 6 छक्के
भारत के युवी ने साल 2007 के टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ यह कमाल किया था. युवराज ने स्टअर्ट ब्रॉर्ड की 6 गेंद पर 6 छक्के जमाकर इतिहास रच दिया था. फैन्स आज भी युवी के बल्ले से निकले वो 6 छक्के को नहीं भूले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं