विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2022

विश्व रिकॉर्ड से खुश नहीं हुए दिनेश कार्तिक, घरेलू क्रिकेट फौरमेट पर खड़ा किया सवाल

Vijay Hazare Trophy: जगदीशन और सुदर्शन ने गेंदबाजों के होश उड़ा दिए, पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया, लेकिन यह दिनेश कार्तिक को पसंद नहीं आया.

विश्व रिकॉर्ड से खुश नहीं हुए दिनेश कार्तिक, घरेलू क्रिकेट फौरमेट पर खड़ा किया सवाल
भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक
नई दिल्ली:

सोमवार को घरेलू क्रिकेट में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में तमिलनाडु ने दो विकेट पर 506 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया, तो विकेटकीपर जगदीशन ने दोहरा शतक बनाया, तो खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गयी. इस मैच को लेकर टी20 विश्व कप टीम के सदस्य दिनेश कार्तिक ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. कार्तिक ने जगदीशन और साई सुदर्शन को बधाई दी, लेकिन उन्होंने विजय हजारे के फौरमेट को लेकर सवाल भी खड़े किए. 

SPECIAL STORIES: 

 सूर्यकुमार यादव ने तोड़ दिया कोहली का यह विराट रिकॉर्ड, बाकी बल्लेबाजों के लिए बड़ा चैलेंज

कुछ ऐसे दिग्गज और फैंस ने सूर्यकुमार यादव की पारी पर जमकर लुटाई तारीफ

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के उड़ाए होश, जड़ दिया तूफानी शतक, लगाए 7 आसमानी छक्के

कार्तिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, "वर्ल्ड रिकॉर्ड अलर्ट! जगदीशन का बेहतरीन प्रयास. बड़ी चीजें उनका इंतजार कर रही हैं. साईं सुदर्शन के लिए अभी तक बहुत ही शानदार टूर्नामेंट रहा है"  लेकिन इस ट्वीट के बाद कार्तिक ने इस मैच के दूसरे पहलू का भी जिक्र किया. 

कार्तिक ने दूसरे ट्वीट में लिखा, मैच का एक अलग पहलू भी है. क्या लीग स्टेज में अरुणाचल प्रदर्शन का इलीट टीमों के खिलाफ खेलना क्या समझ में आता है? इससे केवल टीमों का रन-रेट गिरता है. कल्पना कीजिए कि अगर इनमें से किसी एक टीम के खिलाफ मैच में बारिश आ जाती है, तो क्या होगा! क्या इन टीमों का कोई अलग ग्रुप नहीं हो सकता है, जहां से वे क्वालीफाई करें?

कुल मिलाकर कार्तिक ने एक तरह से घरेलू क्रिकेट के ढांचे पर ही सवाल खड़ा कर दिया है, जो सौ फीसद तार्किक बात है.  बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में 38 टीमें खेलती हैं. इन टीमों को पांच ग्रुप में बांटा जाता है. हर ग्रुप में एक नॉर्थ-ईस्ट से एक टीम को शामिल किया गया है. अभी तक किसी भी टीम ने एक भी खिताब नहीं जीता है. मैच की बात करें, तो तमिलनाडु बल्लेबाजों ने अरुणाचल प्रदेश को बुरी तरह से रौंद दिया. जगदीशन और सुदर्शन ने क्रमश: 277 और 154 की पारी खेली. पहले विकेट के लिए ही इन दोनों ने 416 रन की साझेदारी कर डाली, जो लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है. 

ये भी पढ़े- 

भारतीय प्लेयर्स को विदेशी लीग में खिलाने की चर्चा पर Dravid को मिला Shastri और Zaheer Khan का साथ

ये 5 क्रिकेटर हैं नयी चयन समिति के सदस्य बनने के लिए सबसे उपयुक्त, नजर दौड़ा लें

स्पोर्ट्स से जुड़ी हर एक खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com